करोड़ों नेटिजन ने लाइव देखा अस्पताल निर्माण
बताया जा रहा है कि चीन में 30 जनवरी की तड़के 3 बजे वुहान शहर में अस्पताल का निर्माण हो रहा था। चौंकानेवाली बात यह है कि इसे देखने के लिए करीब 3 करोड़ लोग वहां पहुंचे। चीन में कोरोना वायरस से निपटने के लिए ‘हुओशनशान’ और ‘लेइशनशान’ अस्पताल का निर्माण किया जा रहा है। इस दौरान वहां के चाइना मीडिया ग्रुप के सीसीटीवी के ‘यांगशीफिंग’ एप ने वूहान में ‘हुओशनशान’ और ‘लेइशनशान’ दोनों अस्पतालों के निर्माण संबंधी सीधा प्रसारण किया, इस दौरान 3 करोड़ से अधिक नेटिजनों ने इसे देखा ।
Video: चीन में कोरोना वायरस से सहमे लोग, गाड़ी में छींकते हुए सवारी को टैक्सी ड्राइवर ने उतारा
कोरोना वायरस निमोनिया से लड़ने में होगी आसानी
‘हुओशनशान’ और ‘लेइशनशान’ दोनों अस्पतालों का निर्माण क्रमश: 23 जनवरी और 25 जनवरी को शुरू हुआ, जो नए कोरोना वायरस निमोनिया के मुकाबले के लिए खास तौर पर निर्मित किया जा रहा है, जहां सामूहिक तौर पर इस महामारी से पीड़ित रोगियों का उपचार किया जाएगा।