कासिम सूरी बने डिप्टी स्पीकर
पीटीआई नेता कासिम सूरी को डिप्टी स्पीकर चुना गया है। विपक्षी उम्मीदवार असद महमूद चुनाव हार गए हैं। विपक्षी एकता को धराशायी करते हुए इमरान खान की पार्टी ने स्पीकर और डिप्टी स्पीकर दोनों पदों पर कब्जा जमा लिया है। कासिम सूरी के समर्थन में कुल 174 वोट पड़े। इन मतों में पीटीआई के 150 और बाकी 24 वोट सहयोगी दलों के थे।
18 अगस्त को पीएम पद की शपथ लेंगे इमरान
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी(पीटीआई) ने प्रधानमंत्री पद के लिए इमरान खान को नामित किया है जबकि विपक्षी उम्मीदवार के तौर नवाज शरीफ के भाई शहबाज शरीफ हैं। सदन में बहुमत साबित करने के बाद इमरान खान 18 अगस्त को राष्ट्रपति भवन में शपथ लेंगे।
ये पार्टियां दे रही हैं पीटीआई को समर्थन
बता दें कि इमरान खान की पार्टी पीटीआई को मुत्तहिदा कौमी मूवमेंट, बलूचिस्तान अवामी पार्टी (बीएपी), बलूचिस्तान नेशनल पार्टी (बीएनपी), पाकिस्तान मुस्लिम लीग (पीएमएल), ग्रैंड डेमोक्रेटिक एलायंस (जीडीए) और अवामी मुस्लिम लीग और जमोरी वतन पार्टी समेत कुछ निर्दलीय सांसदों का समर्थन प्राप्त है। इमरान खान को चुनौती देने के लिए नवाज शरीफ की पार्टी ने पीएमएल-एन ने अपनी धुर विरोधी पीपीपी से हाथ मिला लिया है। जबकि 15 सीटों वाली मुत्तहिदा मजलिस-ए-अमल (एमएमए) भी नवाज शरीफ की पार्टी के साथ खड़ी है। लेकिन इसके बावजदू विपक्षी गठबंधन सदन में कोई भी सीट जीतने में कामयाब नहीं रहा।