सुल्तान अब्दुल्लाह सुल्तान अहमद शाह ने लिया फैसला
अनवर को देश का नया प्रधानमंत्री बनाने का फैसला देश के राजा सुल्तान अब्दुल्लाह सुल्तान अहमद शाह (Sultan Abdullah Sultan Ahmad Shah) ने लिया है। इस बात की जानकारी मलेशिया के पैलेस ने देते हुए बताया कि अनवर देश की नई सरकार के प्रमुख बनेंगे। इसके लिए मलेशियाई राजा के पैलेस ने एक आधिकारिक बयान जारी किया है।
यूरोपीय संसद ने रूस को घोषित किया ‘स्टेट स्पॉन्सर ऑफ टेररिज़्म’
बने देश के दसवें प्रधानमंत्री
आज प्रधानमंत्री चुने जाने के साथ ही अनवर मलेशिया के दसवें प्रधानमंत्री बन गए है। इससे पहले भी वह प्रधनमंत्री बनने की कोशिश कर चुके है, पर उन्हें इसमें सफलता नहीं मिली। पर आज आखिरकार उन्हें मलेशिया की सरकार चलाने की ज़िम्मेदारी मिल गई है।
चुनाव में पूर्ण बहुमत न आने पर लिया गया फैसला
हाल ही में मलेशिया में प्रधानमंत्री पद के लिए हुए चुनाव में किसी भी दल को पूर्ण बहुमत नहीं मिला था। हालांकि अनवर को सबसे ज़्यादा सीटें मिली थी। इस चुनावी नतीजे के बाद ही सुल्तान अब्दुल्लाह सुल्तान अहमद शाह द्वारा अनवर इब्राहिम को मलेशिया का प्रधनमंत्री बनाने का फैसला लिया गया।