इस आत्मघाती हमले में अमरीका और रोमानिया के एक-एक सैनिकों की मौत हो गई है, जबकि अन्य 10 आम नागरिकों की जान चली गई।
नाटो रेजुलेट सपोर्ट मिशन ने बताया कि इस विस्फोट में दो सैनिकों की मौत हुई है, हालांकि अभी सैनिकों की पहचान के बारे में जानकारी नहीं दी गई है।
अफगानिस्तान: तालिबान ने काबुल में किया बड़ा धमाका, 5 की मौत, 50 से अधिक घायल
अफगानिस्तान में बीते एक हफ्ते में यह दूसरा ऐसा मामला है, जिसमें चार अमरीकी सैनिकों ने अपनी जान गवांई है। हमले को लेकर अफगान सरकार ने कहा कि अमरीका तालिबान के साथ जल्दबाजी में समझौते कर रहा है।
राष्ट्रपति अशरफ गनी ने एक बयान में कहा कि बेगुनाह लोगों की हत्या करने वाले समूह (तालिबान) से शांति समझौता करना निरर्थक है।
विस्फोट के कुछ घंटों बाद लोगार प्रांत की राजधानी पुल-ए-आलम में अफगान विशेष बलों के सैन्य अड्डे के बाहर कार से किए गए बम विस्फोट की जिम्मेदारी तालिबान ने ली।
सोमवार को भी तालिबान ने किया था धमाका
बता दें कि राष्ट्रपति के प्रवक्ता सिद्दीकी ने ट्वीट करते हुए बताया कि हम सबने सुरक्षा कैमरों में देखा है, किसे निशाना बनाया गया है। सोशल मीडिया में साझा की जा रही वीडियो में दिख रहा है कि मानव बम की गाड़ी नाके पर मुड़ रही है और इसमें विस्फोट हो जाता है।
इससे पहले सोमवार को तालिबान ने एक विदेशी परिसर को निशाना बनाते हुए हमला किया था। इस हमले में 16 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 100 से अधिक लोग घायल हो गए थे।
काबुल: बम विस्फोट में उड़ा उपराष्ट्रपति का ऑफिस, 20 लोगों की मौत
अफगान सरकार ने अमरीका और तालिबान के बीच हो रहे समझौते को लेकर गंभीर चिंताएं प्रकट की हैं। गुरुवार को हुए हमले के बाद भी फिर से चिंता जाहिर की।
राष्ट्रपति के सलाहकार वहीद उमर ने पत्रकारों से कहा कि यह समझौता जल्दबाजी में हो रहा है। उन्होंने कहा कि मुश्किल दिन आने वाले हैं।
Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर. विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर.