अब इस कड़ी में सोमवार को भी सुरक्षा चौकियों को निशाना बनाकर हमला किया गया। इस हमले में 8 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है। सुरक्षा सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि तालिबान आतंकवादियों ने अफगानिस्तान के मध्य प्रांत ओरूज़्गान में एक पुलिस चौकी पर हमला ( Attack In Uruzgan Province ) किया है, जिसमें आठ अधिकारी मारे गए और चार अन्य घायल हो गए।
Afghanistan: तालिबान ने सुरक्षा चौकियों को बनाया निशाना, हमले में 28 पुलिसकर्मियों की मौत
सूत्रों के मुताबिक, ‘कल, तालिबान ने खास ओरूज्गान जिले में एक पुलिस चौकी पर हमला किया और इस हमले में आठ पुलिसकर्मी मारे गए। वहीं, चार अन्य घायल हो गए हैं।’ हालांकि आधिकारिक तौर पर भी तालिबान की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है।
गवर्नर रहमतुल्लाह यार्मल के काफिले पर हमला
आपको बता दें कि सोमवार की सुबह के वक्त लगमन के गवर्नर रहमतुल्लाह यार्मल के काफिले पर एक आत्मघाती हमला किया गया था। गवर्नर के प्रवक्ता असदुल्लाह डावलात्जई ने बताया था कि काफिले पर विस्फोटक से हमला किया गया। इस हमले में 8 लोग मारे गए, जबकि गवर्नर बाल-बाल बच गए। वहीं 30 से अधिक लोग घायल हो गए।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, गवर्नर के प्रवक्ता ने बताया कि आत्मघाती हमले का निशाना राज्यपाल थे। ये घटना तब घटी जब वे अपने गेस्ट हाउस से कार्यालय के बीच यात्रा कर रहे थे। आंतरिक मंत्रालय के अनुसार घटना में चार नागरिक सहित गवर्नर के चार गार्ड की मौत हो गई है। वहीं 38 नागरिक के घायल होने की खबर है। इस हमले को लेकर किसी भी आतंकी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है, हालांकि तालिबान को इस हमले का जिम्मेदार ठहराया जा रहा है।
Afghanistan: कुंदुज प्रांत में तालिबानी ठिकानों पर दो हवाई हमले, 30 नागरिकों की मौत
इससे पहले दक्षिणी अफगानिस्तान के एक सैन्य चौकी पर बीते सप्ताह आत्मघाती हमला किया गया थी। एक सैन्य अधिकारी ने हमले की पुष्टि करते हुए बताया था कि आत्मघाती हमले में चार नागरिकों समेत कम से कम 9 लोगों की मौत हो गई। हेलमंड प्रांत के गवर्नर के एक प्रवक्ता ओमर जवाक ने जानकारी देते हुए बताया है कि बुधवार की देर रात नाहरी सारा जिले में आत्मघाती हमले को अंजाम दिया गया। इस हमले में एक छोटा बच्चा और तीन सुरक्षाकर्मी घायल भी हुए हैं।