scriptअफगानिस्तान : अमरीकी हवाई हमले में तालिबान के शीर्ष कमांडर की मौत | Afghanistan: Death of top Taliban commander in US air strikes | Patrika News
एशिया

अफगानिस्तान : अमरीकी हवाई हमले में तालिबान के शीर्ष कमांडर की मौत

सुरक्षाबलों के हवाई हमले में आतंकी कमांडर अब्दुल मनान मारा गया है। आतंकी संगठन ने इस घटना की पुष्टि की है कि मनान शनिवार को मारा गया।

Dec 02, 2018 / 09:49 pm

mangal yadav

US air strikes

अफगानिस्तान : अमरीकी हवाई हमले में तालिबान के शीर्ष कमांडर की मौत

काबुलः अफगानिस्तान में एक अमरीकी हवाई हमले में तालिबान का एक शीर्ष कमांडर मारा गया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, तालिबान अधिकारियों ने रविवार को कहा कि अब्दुल मनान तालिबान के एक प्रमुख क्षेत्र, दक्षिण हेलमंड प्रांत का गवर्नर था। हेलमंड देश में मादक पदार्थ तस्करी का केंद्र है और तालिबान मादक पदार्थो के कारोबार पर कर वसूलता है। तालिबान ने इस घटना की पुष्टि की है कि मनान शनिवार को मारा गया।

कट्टरपंथी था अब्दुल मनान
मनान की मौत तालिबान के लिए 2016 के बाद सबसे बड़ा झटका है। वर्ष 2016 में पाकिस्तान के पश्चिमी हिस्से में एक अमरीकी ड्रोन हमले में संगठन का नेता, अख्तर मंसूर मारा गया था। तालिबान ने कहा कि ताजा हमला हेलमंड प्रांत में संगीन कस्बे के पास किया गया था। मनान तालिबान में एक सर्वाधिक रसूख वाला व्यक्ति था और उसे एक कट्टरपंथी माना जाता था। मादक पदार्थो के कारोबार पर उसके नियंत्रण के कारण तालिबान के अंदर उसकी एक स्वतंत्र आवाज थी। उसे हेलमंड में तालिबान की सफलता के पीछे की ताकत के रूप में जाना जाता था।

Hindi News / world / Asia / अफगानिस्तान : अमरीकी हवाई हमले में तालिबान के शीर्ष कमांडर की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो