scriptकोलंबो: बम धमाकों में आरोपी की बहन ने जताई आशंका, परिवार के 18 लोगों की हो चुकी है मौत | Accused's sister in blasts said that her 18 family member are missing | Patrika News
एशिया

कोलंबो: बम धमाकों में आरोपी की बहन ने जताई आशंका, परिवार के 18 लोगों की हो चुकी है मौत

मोहम्मद ज़ाहरान हाशिम की बहन हैं मोहम्मद हाशिम मथानिया
धमाकों के बाद उसके 18 परिवारिक सदस्य लापता
पुलिस धमाके के मामले में कर रही पूछताछ

Apr 29, 2019 / 02:01 pm

Mohit Saxena

blast

कोलंबो: बम धमाकों में आरोपी की बहन ने जताई चिंता, उसके 18 परिवारिक सदस्य लापता हैं

कोलंबो। श्रीलंका में बीते सप्ताह सीरियल बम धमाकों में शामिल मुख्य आरोपी की बहन ने सनसनीखेज खुलासा किया है। उसका कहना है कि धमाकों के बाद उसके 18 परिवारिक सदस्य लापता हैं। उसने आशंका जाहिर की है कि हमले के बाद सभी की मौत भी हो सकती है। गौरतलब है कि श्रीलंका में हुए आठ बम धमाकों में 250 से अधिक लोग मारे गए हैं। वहीं 500 से अधिक लोग घायल हैं। एक हफ्ते के बाद भी देश अभी भी हाई अलर्ट पर है,आने वाले दिनों में और भी हमले हो सकते हैं। मोहम्मद हाशिम मथानिया धमाके के मुख्य आरोपी मोहम्मद जहरान हाशिम की बहन हैं। श्रीलंकाई अधिकारियों का मानना है कि वह हमलों के नेताओं में से एक था। वह ईस्टर रविवार को खुद को उड़ाने से पहले आईएस से जुड़े समाचार एजेंसी द्वारा जारी एक वीडियो में दिखाई दिया। शनिवार मीडिया से बात करते हुए मथानिया ने कहा कि उसने अपने भाई की पहचान उसके शरीर के अंगों की तस्वीरों से पहले पुलिस स्टेशन में की थी। उन्होंने कहा कि हमलों के बाद मेरे परिवार पांच लोग और लापता हो गए। वे मेरे तीन भाई, मेरे पिता और मेरी बहन के पति थे।

ब्रिटेन: रेप कानून में बदलाव से बवाल, बलात्कार पीड़ितों को पुलिस को सौंपने होंगे अपने फोन

संदिग्ध आतंकवादियों ने शुक्रवार को छापा मारा

शुक्रवार की रात, श्रीलंका के पूर्वी तट पर सैंथमारथु शहर में पुलिस और कथित आतंकवादियों के बीच गोलीबारी के बाद छह संदिग्ध आतंकवादियों के साथ-साथ छह नागरिकों सहित 10 नागरिकों की मौत हो गई। शनिवार को दिन के समय, छापे वाले घर पर एक भीषण दृश्य का पता चला था। पुलिस की छापेमारी में 10 नागरिक और 6 संदिग्ध आतंकवादी मारे गए। उस छापे में मारे गए आतंकवादियों में से एक की पहचान स्थानीय चरमपंथी समूह नेशनल तौहीद जमात और मथानिया के बहनोई के प्रमुख सदस्य मोहम्मद नियास के रूप में की गई है। मथानिया के अनुसार पुरुषों और महिलाओं के शवों को नहीं देखा है। इस दौरान कुछ बच्चों की भी मौत हो गई। उन्होंने कहा कि यह छह बच्चों उनसे संबंधित लोग हो सकते हैं। बहन के घर में पाँच महिलाएं थीं। उसके तीन भाइयों की पत्नियां, छोटी बहन और माँ और कुल मिलाकर सात बच्चे थे।

विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

 

Hindi News / world / Asia / कोलंबो: बम धमाकों में आरोपी की बहन ने जताई आशंका, परिवार के 18 लोगों की हो चुकी है मौत

ट्रेंडिंग वीडियो