scriptपंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा में दो लाख लोग, एक हजार लीटर दूध डेढ़ क्विंटल शक्कर की खीर बांटी | Two lakh people in the Bhagwat Katha of Pandit Dhirendra Shastri | Patrika News
अशोकनगर

पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा में दो लाख लोग, एक हजार लीटर दूध डेढ़ क्विंटल शक्कर की खीर बांटी

श्रीमद्भागवत कथा में रोज बढ़ रही भीड़, श्रद्धालुओं की सेवा में जुटे शहरवासीएक सैकड़ा स्थानों पर स्टॉल, कोई खीर बांट रहा तो कहीं पिला रहे चाय

अशोकनगरNov 29, 2022 / 03:12 pm

deepak deewan

bhagwat_katha_of_pandit_dhirendra_shastri.png

श्रीमद्भागवत कथा में रोज बढ़ रही भीड़

अशोकनगर. शहर में चल रही बागेश्वरधाम प्रमुख की श्रीमद् भागवत कथा में रोज श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ रही है। यहां रोज करीब 2 लाख लोग आ रहे हैं. शहरवासी बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं की सेवा-सत्कार में जुट गए हैं। स्थिति यह है कि जहां कथास्थल पर भोजनशाला में तो श्रद्धालुओं को खाना खिला ही रहे हैं, वहीं कथा स्थल जाने वाले रास्तों पर करीब एक सैकड़ा स्थानों पर लोग स्टॉल लगाकर श्रद्धालुओं को खाने की सामग्री दे रहे हैं। कोई खीर तो पोहा और कहीं पर चाय वितरित की जा रही है। इसके अलावा लोगों ने रास्तों के किनारे पाइप लगाकर पेयजल की व्यवस्था भी की है ताकि श्रद्धालुओं को परेशान न होना पड़े।

ट्रेन से आ रहे श्रद्धालुओं के लिए व्यापारी वितरित कर रहे पोहा
ट्रेनों से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ कथा में पहुंचने के लिए आ रही है। इससे कई व्यापारियों ने उन श्रद्धालुओं के लिए पोहा की व्यवस्था की है। दिन के समय रेलवे स्टेशन के बाहर तुलसी पार्क पर व्यापारी इन श्रद्धालुओं को पोहा का वितरण कर रहे हैं, ताकि श्रद्धालुओं पोहा खाकर स्वल्पाहार कर सकें। तुलसी पार्क पर दो दिन से यह व्यवस्था चल रही है।

दुकानें बंद कर भोजन शाला में ड्यूटी कर रहे दुकानदार
जहां समाजसेवी तो वालंटियर बनकर कथा स्थल पर भोजनशाला में ड्यूटी दे रहे हैं, तो वहीं दुकानदार भी दो घंटे के लिए अपनी दुकानें बंद करके कथा स्थल पर पहुंचते हैं और दो-दो घंटे तक भोजनशाला में ड्यूटी दे रहे हैं। वहीं शाम के समय शासकीय कर्मचारी भी सेवादार बनकर वहां पहुंच रहे हैं।

दूध से बनी केसर खीर का वितरण
ट्रक और ट्रांसपोर्ट संघ जहां कथा स्थल पर चाय व पोहा का वितरण तो कर ही रहा है, वहीं सोमवार को संघ ने खीर का वितरण भी किया. संघ के अध्यक्ष शैलेंद्र सिंघई, मनीष जैन, देवीचरण शर्मा, मनोज शर्मा सहित अन्य सदस्यों ने इस दौरान एक हजार लीटर दूध, 50 किलो चावल, डेढ़ क्विंटल शक्कर व 60 किलो ड्राइफ्रूट एवं केसर से खीर तैयार कर श्रद्धालुओं को वितरित की।

Hindi News / Ashoknagar / पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा में दो लाख लोग, एक हजार लीटर दूध डेढ़ क्विंटल शक्कर की खीर बांटी

ट्रेंडिंग वीडियो