ट्रेन से आ रहे श्रद्धालुओं के लिए व्यापारी वितरित कर रहे पोहा
ट्रेनों से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ कथा में पहुंचने के लिए आ रही है। इससे कई व्यापारियों ने उन श्रद्धालुओं के लिए पोहा की व्यवस्था की है। दिन के समय रेलवे स्टेशन के बाहर तुलसी पार्क पर व्यापारी इन श्रद्धालुओं को पोहा का वितरण कर रहे हैं, ताकि श्रद्धालुओं पोहा खाकर स्वल्पाहार कर सकें। तुलसी पार्क पर दो दिन से यह व्यवस्था चल रही है।
दुकानें बंद कर भोजन शाला में ड्यूटी कर रहे दुकानदार
जहां समाजसेवी तो वालंटियर बनकर कथा स्थल पर भोजनशाला में ड्यूटी दे रहे हैं, तो वहीं दुकानदार भी दो घंटे के लिए अपनी दुकानें बंद करके कथा स्थल पर पहुंचते हैं और दो-दो घंटे तक भोजनशाला में ड्यूटी दे रहे हैं। वहीं शाम के समय शासकीय कर्मचारी भी सेवादार बनकर वहां पहुंच रहे हैं।
दूध से बनी केसर खीर का वितरण
ट्रक और ट्रांसपोर्ट संघ जहां कथा स्थल पर चाय व पोहा का वितरण तो कर ही रहा है, वहीं सोमवार को संघ ने खीर का वितरण भी किया. संघ के अध्यक्ष शैलेंद्र सिंघई, मनीष जैन, देवीचरण शर्मा, मनोज शर्मा सहित अन्य सदस्यों ने इस दौरान एक हजार लीटर दूध, 50 किलो चावल, डेढ़ क्विंटल शक्कर व 60 किलो ड्राइफ्रूट एवं केसर से खीर तैयार कर श्रद्धालुओं को वितरित की।