scriptSchool Bus Accident : अनियंत्रित होकर पुलिया से गिरी 70 छात्रों से भरी स्कूल बस, मची चीख-पुकार, कई गंभीर | School Bus Accident 70 students full lost control fell from culvert causing lot of commotion many student injured | Patrika News
अशोकनगर

School Bus Accident : अनियंत्रित होकर पुलिया से गिरी 70 छात्रों से भरी स्कूल बस, मची चीख-पुकार, कई गंभीर

School Bus Accident : गांव की पुलिया से नीचे गिरी स्कूली छात्रों से भरी बस। हादसे के समय बस में करीब 70 से ज्यादा बच्चे सवार थे। गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रैफर किया गया है।

अशोकनगरDec 21, 2024 / 05:18 pm

Faiz

School Bus Accident
School Bus Accident : मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे का मामला सामने आया है। यहां एक तेज रफ्तार स्कूल बस अनियंत्रित होकर पुलिया ने नीचे गिरकर पलट गई। हादसे के बाद घटना स्थल पर चीख पुकार मच गई। बताया जा रहा है कि हादसे के समय बस में आसपास के सात गांवों के 70 स्कूली बच्चे सवार थे। हादसे के बाद सभी छात्रों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां से गंभीर रूप से घायल हुए बच्चों को इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
बताया जा रहा है कि हादसे का शिकार हुई बस जिले के अंतर्गत आने वाले पिपरई के तक्षशिला स्कूल की है। यहां छुट्टी के बाद स्कूल बस करीब 7 गांवों के बच्चों को लेकर उनके घरों को छोड़ने निकली थी। इसी बीच मूडराकला गांव के पास स्थित पुलिया में अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के बाद घटना स्थल पर चीख पुकार मच गई। बच्चों की आवाजें सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तत्काल ही बस में फंसे बच्चों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला। साथ ही, स्थानीय पुलिस को घटना की सूचना दी।

गंभीर घायल छात्र जिला अस्पताल रेफर

जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायल छात्रों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां से गंभीर रूप से घायल हुए छात्रों को जिला अस्पताल पहुंचाया।
यह भी पढ़ें- Road Accident : बस और ट्रक के बीच भयंकर भिड़ंत, 12 गंभीर घायल

ग्रामीणों का आरोप

ग्रामीणों का आरोप है कि नियम के विरुद्ध इतनी अधिक सख्या में बच्चों को बस में भरकर ले जा रहा ड्राइवर शराब के नशे में धुत था। ग्रामीणों का आरोप है कि ड्राइवर के पास शराब की बोतल और डिस्पोजल भी रखा था। प्रत्यक्षदर्शियों का ये भी आरोप है कि बस पलटते ही बच्चों को निकालने की वजाय ड्राइवर नीचे उतरकर बस के नीचे पुर्जों में कलाकारी करने में जुट गया। ग्रामीण पहुंचे तब कहीं जाकर बच्चों को रेस्क्यू किया गया।

Hindi News / Ashoknagar / School Bus Accident : अनियंत्रित होकर पुलिया से गिरी 70 छात्रों से भरी स्कूल बस, मची चीख-पुकार, कई गंभीर

ट्रेंडिंग वीडियो