तेज ठंड (Cold Wave in MP) के चलते छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए जिले के समस्त सरकारी और गैर-सरकारी, एमपी बोर्ड सहित सभी विद्यालयों का स्कूल संचालन का समय 10:00 बजे से होगा। अशोकनगर में पिछले 4-5 दिन से भीषण ठंड का कहर जारी है। ऐसे में सुबह नौकरी करने वाले और स्कूल जाने वाले बच्चों को इससे सबसे ज्यादा परेशानी हो रही थी।इन समस्याओं को देखते हुए लोगों ने सोशल मीडिया पर लगातार स्कूलों के समय बदलने की मांग कर रहे थे।
ये भी पढ़े- एमपी में कर्मचारियों की हुई मौज, गुना में दो बार मिलेगी दो-दो दिनों की लगातार छुट्टियां कैसा रहेगा मध्य प्रदेश का मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले तीन दिनों तक प्रदेश में कड़ाके की ठंड (Cold Wave in MP) का असर बना रहेगा। 10 जनवरी से मौसम में बदलाव होगा और बादल छाएंगे। 12 जनवरी को कई क्षेत्रों में हल्की बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में प्रदेश के आधे हिस्से में कोहरे की संभावना जताई है। ग्वालियर-चंबल और सागर संभाग के जिलों में शीतलहर भी चलने का अनुमान है।