एमपी-यूपी को जोड़ने वाला पुल डूबा
अशोकनगर जिले और आसपास हो रही लगातार बारिश के कारण बेतवा नदी पर बने राजघाट डैम के 12 गेट खोल दिए गए हैं और 2 लाख 6 हजार 884 क्यूसेक पानी यानी हर सेकंड राजघाट बांध से छोड़ा जा रहा है। डैम के गेट खुलने के बाद तो मानो बेतवा नदी का रौद्र रूप नजर आ रहा है। राजघाट डैम के नीचे बना एमपी-यूपी को जोड़ने वाला पुल डूब गया है और पुल के करीब 8 फीट ऊपर से पानी बह रहा है। जिसके कारण एमपी-यूपी का संपर्क टूट गया है और पुल के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं। बता दें कि ये पुल अशोकनगर और ललितपुर को जोड़ता है। पुल के दोनों तरफ पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।