उच्च शिक्षा में उल्लेखनीय योगदान के लिए आईजीएनटीयू कुलपति को मुंबई में वाग्धारा सम्मान
उच्च शिक्षा में उल्लेखनीय योगदान के लिए आईजीएनटीयू कुलपति को मुंबई में वाग्धारा सम्मान
उच्च शिक्षा में उल्लेखनीय योगदान के लिए आईजीएनटीयू कुलपति को मुंबई में वाग्धारा सम्मान
उच्च शिक्षा में उल्लेखनीय योगदान के लिए आईजीएनटीयू कुलपति को मुंबई में वाग्धारा सम्मान
अनूपपुर। उच्च शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने के लिए मुंबई विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग और महाराष्ट्र की प्रतिष्ठित साहित्यिक संस्था वाग्धारा द्वारा संयुक्त रूप से इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टीवी कटटीमनी को वाग्धारा नवरत्न सम्मान से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रो. कटटीमनी ने उच्च शिक्षा को सामाजिक और आर्थिक विकास का आधार बताते हुए इसके व्यापक प्रसार पर जोर दिया।सांताक्रुज स्थित कालीना कैंपस में आयोजित भव्य व्यंग्य महोत्सव के अवसर पर प्रो. कटटीमनी सहित विभिन्न क्षेत्रों की नौ प्रमुख हस्तियों को सम्मानित किया गया। प्रो. कटटीमनी ने विश्वविद्यालय के कुलपति के रूप में आर्थिक रूप से पिछड़े वर्गों विशेषकर मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए निरंतर प्रोत्साहित कर उनके सामाजिक स्तर को बदलने में अहम योगदान दिया। विश्वविद्यालय में उच्च शिक्षा और सामाजिक कार्यक्रमों से संबंधित अनूठे प्रयोगों के माध्यम से उन्होंने छात्रों को शिक्षा के साथ अनुसंधान और समाज में स्वयं के रचनात्मक योगदान के लिए प्रेरित किया। दो दिवसीय मुंबई व्यंग्य महोत्सव का उद्घाटन करते हुए प्रो. कटटीमनी ने व्यंग्य को जीवन का अभिन्न अंग बताया और इसके रंग में मुंबई को रंगने के लिए आयोजकों को धन्यवाद दिया। उनका कहना था कि पश्चिमी जीवन शैली से तनाव और अवसाद अधिक उत्पन्न हो रहा है ऐसे में व्यंग्य को भी जीवन में अपनाने की आवश्यकता है। कार्यक्रम में दो दिनों तक साहित्य और व्यंग्य के विभिन्न आयामों पर देशभर की प्रमुख हस्तियों ने मंथन भी किया। प्रो. कटटीमनी के अलावा व्यंग्यकार डॉ. सूर्यबाला, कथाकार-कार्टूनिस्ट आबिद सुरती, रंगकर्मी पद्मश्री निरंजन गोस्वामी, वरिष्ठ पत्रकार विश्वनाथ सचदेव, फिल्मकार अविनाश दास, तबला वादक पंडिता अनुराधा पाल, कवि रवि यादव और पत्रकार राजीव खांडेकर को भी वाग्धारा नवरत्न सम्मान प्रदान किया गया। कार्यक्रम में डॉ. वागीश सारस्वत सहित कई प्रमुख साहित्यकार उपस्थित थे।
Hindi News / Anuppur / उच्च शिक्षा में उल्लेखनीय योगदान के लिए आईजीएनटीयू कुलपति को मुंबई में वाग्धारा सम्मान