scriptटोल कलेक्शन के लिए Fastag के बाद पेट्रोल पंप पर भुगतान के लिए आया Fastlane | Fastlane app invented to pay fast at petrol pump | Patrika News
अनूपपुर

टोल कलेक्शन के लिए Fastag के बाद पेट्रोल पंप पर भुगतान के लिए आया Fastlane

बिना समय खराब किए पेट्रोल पंप पर करें भुगतानFastlane से पेमेंट को आरबीआी की मंजूरीप्री-पेड मिलेगी Fastlane से पेमेंट की सुविधा

अनूपपुरJan 26, 2020 / 01:13 pm

Iftekhar

fastag.jpg

नोएडा. टोल प्लाजा पर टोल वसूली में होने वाली लेटलतीफी की वजह से लोगों को होने वाली परेशानी को देखते हुए नेशनल हाई-वे पर टोल कलेक्शन के लिए लागू हुई कैशलेस योजना फास्टैग (Fastag) के बाद अब पेट्रोल
पंप पर तेल भरवाने के लिए भी ऐसी व्यवस्था देश में शुरू हो गई है। फास्टलेन ऐप के जरिए अब आपको पेट्रोल पंप पर तेल भरवाने के बाद पेमेंट करने के लिए वहां रुकना नहीं पड़ेगा। यानी बिना रुके सारा पेमेंट एप के जरिए हो जाएगा।

यह भी पढ़ें- वक्त रहते बनवा लें अपने बच्चों का आधार कार्ड, वरना स्कूलों में नहीं मिल पाएगा Admission

Fastlane का पायलट प्रोजेक्ट इन शहरों में शुरू

पेट्रोल पंपों पर पेमेंट करने का Fastlane की सुविधा फिलहाल, देश की आर्थिक राजधानी मुंबई, नवी मुंबई, थाणे और पुणे के चुनिंदा हिंदुस्तान पेट्रोलियम के पंपों पर शुरू की गई है। गौरतलब है कि मुंबई स्थित स्टार्टअप कंपनी एजीएस ट्रांसेक्ट टेक्नोलॉजी लिमिटेड ने इस ऐप और सुविधा का विकास किया है।

यह भी पढ़ें: उर्दू गेट तोड़ने के बाद अब आजम खान की जौहर यूनिवर्सिटी की 104 बीघे जमीन पर योगी सरकार का कब्जा
Fastlane ऐसे करता है काम
इस सुविधा का लाभ इठाने के लिए प्रत्येक Fastlane यूजर को एप डाउनलोड करना होगा। इसके बाद एक आरएफआईडी टैग/स्टीकर दिया जाएगा, जो पेमेंट ऐप से लिंक्ड होगा। इसका लाभ उठाने के लिए तेल भरवाने से पहले यूजर को अपने ऐप में राशि डालने के साथ ही तेल का प्रकार बताना होगा। इसके बाद गाड़ी पर लगे स्टीकर से पेट्रोल पंप पर अटेंडेंट को गाड़ी का रजिस्टर्ड नंबर, तेल का प्रकार और बिलिंग के बारे में सारी जानकारी मिल जाएगी। इसके साथ ही तेल भरने के बाद यूजर के मोबाइल पर नोटिफिकेशन मिलेगा कि अपकी गाड़ी में तेल भर गया है और अब वो जा सकते हैं।

यह भी पढ़ें- प्याज के दाम में आई भारी गिरावट, खुदरा बाजार में दाम हुआ 40 रुपए किलो

प्रीपेड मिलेगी सुविधा
आपको बता दें कि यह Fastlane सारा भुगतान प्रीपेड के जरिए करेगा। इस वक्त यह व्यवस्था 120 पेट्रोल पंपों पर शुरू की गई है। Fastlane ऐप बनाने वाली कंपनी के प्रवक्ता ने कहा है कि अगले दो महीने में देश के 10 प्रमुख शहरों के एचपीसीएल पेट्रोल पंपों पर इस सुविधा की शुरुआत कर दी जाएगी। खास बात ये है कि अभी इसे पायलट प्रजेक्ट के तौर पर अभी देश के चार शहरों के कुल 90 हजार लोग इस सुविधा का प्रयोग कर रहे हैं। इस ऐप की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इस पर पेट्रोल-डीजल की कीमत रोजाना रियल टाइम में अपडेट होगी।

यह भी पढ़ें: मौसम विभाग ने चेताया, नोएडा समेत पूरे दिल्ली-एनसीआर में और बढ़ेगी ठंड

केन्द्र सरकार भी शुरू कर चुकी है Fastag का यह प्रयोग
गौरतलब है कि केन्द्र सरकार लोगों का समय बचाने के लिए Fastag लॉन्च कर चुकी है। इसके जरिए से अब पार्किंग या टोल प्लाजा पर आपको कैश, डेबिट या क्रेडिट कार्ड नहीं निकालना पड़ेगा। बल्कि आपकी गाड़ी पर लगा Fastag ही यह काम करेगा, जिससे आपका बेजां समय बर्बाद नहीं होगा। दरअसल, केन्द्र की मोदी सरकार की कोशिश है कि ‘वन नेशन, वन फास्टैग’ योजना के तहत Fastag का इस्तेमाल देश के सभी हाई-वे और एक्सप्रेस-वे पर किया जा सकेगा। गौरतलब है कि भारतीय रिजर्व बैंक ने Fastag और Fastlane के जरिये टोल टैक्स, पार्किंग और पेट्रोल-डीजल की खरीदारी का भुगतान करने को मंजूरी दे दी है। गौरतलब है कि IDFC बैंक देश का पहला ऐसा संस्थान है, जिसे आरबीआई से पेट्रोल
पंप पर Fastlane के जरिए तेल भरवाने की मंजूरी मिली है।

Hindi News / Anuppur / टोल कलेक्शन के लिए Fastag के बाद पेट्रोल पंप पर भुगतान के लिए आया Fastlane

ट्रेंडिंग वीडियो