क्षेत्र में 22 दिनों से विचरण कर रहे हाथी विगत 22 दिनों से छत्तीसगढ़ से आए हाथी वन परिक्षेत्र जैतहरी के ग्राम गोबरी स्थित जंगल में दिन में ठहरने के बाद देर रात होने पर गोबरी, पगना, बांका ठेंगश्रहा, गोसरी के भदराखार टोला, मोहल्ला में पहुंचकर ग्रामीणों के घरों में तोडफ़ोड़ कर घरों के अंदर रखे तथा खेतों में लगे विभिन्न प्रजाति के अनाजों को अपना आहार बना रहे हैं। दोनों वन्यप्राणियों की निरंतर उपस्थिति एवं विचरण के कारण क्षेत्र के साथ अनेकों ग्रामों के ग्रामीण डरे एवं सहमे हुए हैं। वहीं जिला प्रशासन एवं वनविभाग गश्ती दल का गठन कर ग्रामीण एवं ग्राम पंचायतों के जनप्रतिनिधियों के सहयोग से ग्रामीणों को सतर्क एवं सावधान रहने के संबंध में मुनादी एवं अन्य माध्यमों से सजक किया जा रहा है। सोमवार देर रात दोनों हाथियों ने गोबरी पंचायत के ठेंगरहा एवं भदराखार टोला में तीन ग्रामीणों के घरों में तोडफ़ोड़ एवं 6 ग्रामीणों के खेतों में लगी फसलों को अपना आहार बनाते हुए मंगलवार की सुबह फिर से गोबरी के जंगल में पहुंचकर विश्राम कर रहे हैं।