डीबीटीएल व आधार लिंक न होने से समस्या विभागीय अधिकरियों ने बताया कि इन सभी किसानों के खाते में डीबीटीएल एक्टिव न होने एवं आधार लिंक न होने की वजह से भुगतान अटका है। विभाग ने तो पैसे जारी कर दिए हैं, लेकिन भुगतान असफल हो गया। इसके लिए विभाग ने सहकारी समिति तथा केंद्रीय सहकारी कर्मचारी बैंक को पत्राचार करते हुए इन किसानों के खाते में डीबीटीएल एक्टिव करने के साथ ही खाते से आधार को लिंक करने के लिए पत्राचार किया गया है।
पैसे नहीं मिलने से परेशान हैं किसान भुगतान न मिलने की वजह से संबंधित किसान इस समस्या से परेशान हो रहे हैं। किसान बेचना बाई निवासी दैखल ने बताया कि फसल विक्रय करने के 15 से 20 दिन बीतने के बावजूद अभी तक राशि नहीं मिली है। कोई भी संबंधित समस्या का निराकरण नहीं कर रहा है। इसी तरह धुरवासिन के कोटमी निवासी गंगू सिंह, रामदास केवट निवासी बदरा, शैल पाठक बदरा, हीरालाल केवट अमलाई भी भुगतान न मिलने से परेशान हंै। उन्होंने अपनी फसल का विक्रय तो कर दिया लेकिन खाते में डीबीटीएल और आधार लिंक न होने के कारण इसका भुगतान अटक गया है।
इस संबंध में केंद्रीय सहकारी बैंक को पत्राचार करते हुए संबंधित किसानों के खाते में सुधार के लिए कहा गया है। खातों में सुधार होने के पश्चात ही इनका भुगतान हो पाएगा। -बालमेंद्र सिंह, खाद्य अधिकारी