scriptखेत में काम कर रहे किसान पर कुल्हाड़ी से हमला | Farmer working in field attacked with ax | Patrika News
अनूपपुर

खेत में काम कर रहे किसान पर कुल्हाड़ी से हमला

खेत में लगे पलाश के पेड़ के काटने के दौरान घटी घटना

अनूपपुरApr 29, 2020 / 08:16 pm

Rajan Kumar Gupta

Farmer working in field attacked with ax

खेत में काम कर रहे किसान पर कुल्हाड़ी से हमला

अनूपपुर। कोतवाली थानांतर्गत पौड़ी खुर्द गांव में खेत के मेढ़ पर लगी पलाश पेड़ को लेकर खेत में काम कर रहे ४२ वर्षीय दालचंद पटेल पिता रामस्वरूप पटेल पर गांव के ही रामसहाय सिंह गोंड ने धारदार कुल्हाड़ी से पीठ पर हमला कर दिया। जिसमें दालचंद पटेल गम्भीर रूप से घायल हो गया। घटना स्थल से किसी प्रकार भागकर गांव पहुंचा जहां स्थानीय लोगों ने उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। थाना प्रभारी प्रफुल्ल राय ने बताया कि घटना सुबह ९ बजे के आसपास की बताई जाती है। दालचंद पटेल के खेत से सटा रामसहाय सिंह गोंड का खेत था, जहां दोनों खेत के बीच बने मेढ़ के किनारे दालचंद पटेल अपनी खेत की ओर से लगे पलाश के पेड़ को काट रहा था, तभी रामसहाय सिंह गौंड ने अपने हिस्से की पेड़ समझकर पीछे से आकर कुल्हाड़ी से वार कर दिया। पहली कुल्हाड़ी की वार में पीठ में जख्म बना, इसी दौरान रामसहाय दूसरा वार करता, वह छिप गया। अन्यथा अप्रिय घटना हो सकती थी। पुलिस ने रामसहाय सिंह गौंड के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच कर रही है।
————————

Hindi News / Anuppur / खेत में काम कर रहे किसान पर कुल्हाड़ी से हमला

ट्रेंडिंग वीडियो