scriptलगातार विचरण कर रहे हाथी, घरों में की तोडफ़ोड़, फसलों को भी पहुंचाया नुकसान | Patrika News
अनूपपुर

लगातार विचरण कर रहे हाथी, घरों में की तोडफ़ोड़, फसलों को भी पहुंचाया नुकसान

अनूपपुर. छत्तीसगढ़ के जंगलों से जैतहरी वन परिक्षेत्र में आए दो हाथियों का उत्पात बढ़ता ही जा रहा है। हाथियों ने गांव से बाहर बसे ग्रामीणों के घरों में हमला बोलकर घर में तोडफ़ोड़ की और घर में रखे अनाज को अपना आहार बनाया। घर में रहने वाले लेागों ने भाग कर अपनी जान बचाई। […]

अनूपपुरDec 29, 2024 / 11:58 am

Sandeep Tiwari

अनूपपुर. छत्तीसगढ़ के जंगलों से जैतहरी वन परिक्षेत्र में आए दो हाथियों का उत्पात बढ़ता ही जा रहा है। हाथियों ने गांव से बाहर बसे ग्रामीणों के घरों में हमला बोलकर घर में तोडफ़ोड़ की और घर में रखे अनाज को अपना आहार बनाया। घर में रहने वाले लेागों ने भाग कर अपनी जान बचाई। वन विभाग के साथ अन्य विभागों के अधिकारी, कर्मचारी हाथियों के विचरण पर निरंतर निगरानी करते हुए ग्रामीणों को सतर्क व सचेत कर रहे हैं। देर रात हाथियों के विचरण एवं हाथियों की सुरक्षा को देखते हुए विद्युत विभाग द्वारा हाथी प्रभावित क्षेत्र की बिजली आपूर्ति बन्द रखी जा रही है। शुक्रवार की रात धनगवां के जंगल से निकलकर दोनों हाथी कुसुमहाई, टकहूली, चांदपुर, मुर्रा गुवारी, अमगवा, बेलिया फाटक होते हुए मुख्य मार्ग रेलवे लाइन एवं तिपान नदी को पार करते हुए शनिवार की सुबह वेलिया, पगना गांव होते हुए गोबरी के जंगल में पहुंच गए हैं।
ग्रामीणों ने भागकर बचाई जान

शुक्रवार की रात वनविभाग की टीम कुकुरगोड़ा एवं चोई के जंगलों में निगरानी में लगी रही, लेकिन दोनों हाथी ग्रामीणों एवं वनविभाग को चकमा देते हुए फिर से जंगल के अंदर जाकर विपरीत दिशा में ग्राम पंचायत क्योटार के कुशमहाई गांव से लगे पालाडोल टोला पहुंच गए। यहां दो घरों में तोडफ़ोड़ कर घर के अंदर रखी सामग्री को अपना आहार बनाया। धनुहार, बैगा समाज एवं गोंड समाज के परिवार के सदस्यों ने हाथियों की आहट सुनकर वहां से भागकर अपनी जान बचाई।
खेत व बाड़ी में फसल को पहुंचाया नुकसान

हाथी धनगवां के बांस प्लांटेशन से ग्राम पंचायत टकहुली के गर्जनटोला में दो घरों, ग्राम पंचायत महुदा के चांदपुर में एक घर, ग्राम पंचायत अमगवां के गुवारी में एक घर को नुकसान कर देर रात गुवारी गांव के मुख्य मार्ग, अमगवां होते हुए अमगवां-बेलिया मुख्य मार्ग से अनूपपुर-जैतहरी-वेंकटनगर मुख्य मार्ग एवं रेलवे लाइन को पार कर बेलिया गांव पहुंचे। यहां एक ग्रामीण के घर की दीवार को तोड़ते हुए तिपान नदी पार कर सुबह होते ही ग्राम पंचायत पगना के कछराटोला में दो किसानों के खेतों में लगी सब्जियो को नुकसान पहुंचाया। गोबरी के जंगल में झुरही तलैया के पास विश्राम कर रहे हैं।

Hindi News / Anuppur / लगातार विचरण कर रहे हाथी, घरों में की तोडफ़ोड़, फसलों को भी पहुंचाया नुकसान

ट्रेंडिंग वीडियो