scriptलोडिंग वाहन ने कार को मारी टक्कर, 8 लोग घायल | Accident loading vehicle hit the car 8 people injured | Patrika News
अनूपपुर

लोडिंग वाहन ने कार को मारी टक्कर, 8 लोग घायल

घायलों में से 7 लोगों की हालत गंभीर, बाइक सवार भी आया चपेट में..
 

अनूपपुरDec 03, 2022 / 10:24 pm

Shailendra Sharma

anuppur.jpg

अनूपपुर/कोतमा. अनूपपुर के कोतमा थाना क्षेत्र अंतर्गत हाईवे रोड पर शनिवार दोपहर मालवाहक व कार की टक्कर में 8 लोगों घायल हो गए। इनमें से सात की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें अलग-अलग अस्पतालों के लिए रेफर कर दिया गया है। हादसे की सूचना मिलने पर एसडीओपी एसएस बघेल सहित थाना प्रभारी अजय बैगा, एएसआई बृजेश पांडे घटनास्थल पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। हादसे के बाद हाईवे पर काफी देर तक जाम लगा रहा।

 

बाइक सवार भी आया चपेट में
पुलिस के अनुसार पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 18 जीए 1386 में शिरीष गुप्ता सब्जी लेकर अनूपपुर से बिजरी की ओर जा रहा था। बसखली के आगे हाईवे पर वाहन अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे इनोवा वाहन क्रमांक ओडी 01 वाई 4555 से टकरा गया। दोनों वाहनों के भिड़ंत में एक बाइक सवार भी चपेट में आ गया। बाइक से खोंगापानी से कोतमा जा रहे राजकुमार विश्वकर्मा 35 वर्ष व उनकी पत्नी सुषमा विश्वकर्मा घायल हो गए। पुलिस एवं स्थानीय नागरिकों द्वारा आधा दर्जन से ज्यादा घायलों को वाहन की व्यवस्था कराते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोतमा में भर्ती कराया। घायलों में दो पहिया वाहन चालक राजकुमार विश्वकर्मा व सुषमा विश्वकर्मा को शहडोल रेफर कर दिया गया है। वहीं इनोवा सवार चार लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। सुरेश कुमार साईं के सीने में तेज दर्द व अंदरूनी चोट आई है , राजेंद्र प्रधान 40 वर्ष के सिर में चोट के साथ शरीर के अन्य हिस्सों में चोट है, रंजीत मिश्रा के सिर में चोट आने पर बेहोश हैं जिसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। अजय नायक 59 वर्ष को भी गंभीर चोट होने पर रेफर किया गया है। पिकअप वाहन के चालक शिरीष गुप्ता के बाएं हाथ की हड्डी टूटने सहित काफी चोट आई है। उसे भी रेफर कर दिया गया है।

 

यह भी पढ़ें

सामान उठाकर शादी के मंडप से भागे बाराती, दूल्हा भी हुआ गायब, जानिए पूरा मामला




एंबुलेंस के लिए परिजन परेशान
थाना से करीब 6 किलोमीटर दूरी पर यह हादसा दोपहर के आसपास हुआ। जिसकी सूचना पर पुलिस ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। इलाज के बाद रेफर होने पर एंबुलेंस को लेकर परिजन काफी देर तक परेशान होते रहे। नगर के समाजसेवियों द्वारा निजी वाहन की व्यवस्था कराई गई। हादसे के बाद हाईवे के दोनों ओर कुछ समय के लिए जाम के कारण वाहनों की कतार लग गई थी। पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से सभी 8 घायलों को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोतमा में भर्ती कराया गया। इनोवा वाहन में सवार लोग विश्रामपुर से क्रिकेट खेलने जोहिला क्षेत्र जिला उमरिया की ओर जा रहे थे। मामले में पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ लापरवाही एवं तेज गति से वाहन चलाकर दुर्घटना करने पर धारा 279, 337, 338 की प्राथमिकी दर्ज कर विवेचना की जा रही है।

यह भी पढ़ें

एमपीईबी की लापरवाही : बिजली के तार की चपेट में आने से नपुंसक बना किसान



 

Hindi News / Anuppur / लोडिंग वाहन ने कार को मारी टक्कर, 8 लोग घायल

ट्रेंडिंग वीडियो