यूपी के अमरोहा से आने वाले मोहम्मद शमी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में बताया है कि उनके भाई कैफ ने घरेलू क्रिकेट में 16.2 ओवर में 48 रन देकर 5 विकेट झटके हैं। शमी ने भाई के लिए लिखा, ‘बढ़िया भाई, एक बार फिर बहुत अच्छे।”
Mohammed Shami Brother Mohd Kaif: मोहम्मद शामी इस समय देश के सबसे बेहतरीन तेज बॉलर्स में से एक हैं। उनकी ही तरह उनके भाई भी कमाल कर रहे हैं।
अमरोहा•May 20, 2023 / 07:10 pm•
Rizwan Pundeer
मोहम्मद शमी के भाई कैफ (बायें)
Hindi News / Amroha / मोहम्मद शमी के भाई कैफ का बॉलिंग में तगड़ा धमाका, अमरोहा का एक और लड़का बनेगा टीम इंडिया का हिस्सा?