scriptAmroha News: सिपाही ने छात्रा को प्रेम जाल में फंसाया, शादी से मना करने पर थाने पहुंची युवती, सिपाही सस्पेंड | In Amroha policeman trapped a student in love trap | Patrika News
अमरोहा

Amroha News: सिपाही ने छात्रा को प्रेम जाल में फंसाया, शादी से मना करने पर थाने पहुंची युवती, सिपाही सस्पेंड

Amroha News: यूपी के अमरोहा में एक सिपाही ने किराए के मकान के पास ही कमरे रहने वाली एक विवाहिता को प्रेम जाम में फंसा लिया। जहां रात में महिला के पति ने दोनों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया और जमकर हंगामा हुआ।

अमरोहाOct 01, 2024 / 04:12 pm

Mohd Danish

In Amroha policeman trapped a student in love trap

Amroha News Today

Amroha News Today: अमरोहा में एक सिपाही ने किराए के मकान में पास के ही कमरे रहने वाली एक विवाहिता को प्रेम जाम में फंसा लिया था, जहां रात में महिला के पति ने दोनों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया और जमकर हंगामा हुआ था। जहां सिपाही को सस्पेंड किया गया था। लेकिन अब फिर से सिपाही के इश्क लड़ाने का मामला जोया चौकी से सामने आया है।
सिपाही ने चौकी के सामने से रोजाना आती जाती एक ग्रेजुएशन की छात्रा को प्रेम जाल में फंसा लिया। धर्म परिवर्तन करके शादी करने का वादा किया। लेकिन कुछ दिन बाद शादी से मुकर गया। जिसके बाद युवती डिडौली थाने पहुंची और आरोपी सिपाही के खिलाफ तहरीर दी। फिलहाल सिपाही को एसपी ने सस्पेंड कर दिया है।
दरअसल, यह मामला अमरोहा की डिडौली कोतवाली की जोया चौकी का है। यहां पर तैनात एक सिपाही ने अमरोहा-जोया रोड स्थित एक गांव की रहने वाली बीए की छात्रा को अपने प्रेम-जाल में फंसा लिया। छात्रा हाईवे स्थित एक डिग्री कॉलेज में पढ़ती है।
आरोप है कि कॉलेज आते-जाते समय छात्रा की मुलाकात सिपाही से हुई थी। इस दौरान सिपाही ने अपना धर्म परिवर्तन करके शादी करने का वादा किया था, लेकिन कुछ दिन पहले वह अपने वादे से मुकर गया। उसने शादी करने से ही इन्कार कर दिया।
सिपाही की बेवफाई से आहत होकर छात्रा ने बीते रविवार को कोतवाली पहुंचकर सिपाही के खिलाफ तहरीर देकर उससे शादी कराने की मांग की। सिपाही की करतूत जब पुलिस के आला अधिकारियों को हुई तो उनके होश उड़ गए। एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने सीओ सिटी अरुण कुमार से मामले की जांच कराई जिसमें सिपाही पर लगे आरोप सही पाए गए। जिसके आधार पर एसपी ने आरोपी सिपाही को निलंबित कर दिया।

Hindi News / Amroha / Amroha News: सिपाही ने छात्रा को प्रेम जाल में फंसाया, शादी से मना करने पर थाने पहुंची युवती, सिपाही सस्पेंड

ट्रेंडिंग वीडियो