scriptAmroha News: अमरोहा में पीपल के पेड़ पर दिखा खतरनाक अजगर, फैल गई सनसनी, किया रेस्क्यू | Dangerous python seen on Peepal tree in Amroha | Patrika News
अमरोहा

Amroha News: अमरोहा में पीपल के पेड़ पर दिखा खतरनाक अजगर, फैल गई सनसनी, किया रेस्क्यू

Amroha News: यूपी के अमरोहा में पीपल के पेड़ पर एक विशाल अजगर देख ग्रामीणों में सनसनी फैल गई। खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों की अजगर को देखने की लिए भीड़ जमा हो गई।

अमरोहाDec 29, 2024 / 08:07 pm

Mohd Danish

Dangerous python seen on Peepal tree in Amroha

Amroha News: अमरोहा में पीपल के पेड़ पर दिखा खतरनाक अजगर..

Amroha News: अमरोहा के थाना रहरा इलाके में उस समय सनसनी फैल गई। जब ग्रामीणों ने पीपल के पेड़ पर एक विशाल अजगर देखा। खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों ने अजगर को देखा तो तुरंत इसकी जानकारी लोगों को दी। अजगर को देखने के लिए मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।
यह भी पढ़ें

संभल में भरभराकर गिरी बरामदे की छत, मलबे में दबने से बुजुर्ग दंपती की मौत

सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने अजगर का रेस्क्यू किया। अजगर की लंबाई लगभग 10 फीट बताई गई है। शिकार की तलाश में अजगर पेड़ पर चढ़ गया था। वन विभाग की टीम ने काफी मशक्कत के बाद अजगर को रेस्क्यू कर सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया।

Hindi News / Amroha / Amroha News: अमरोहा में पीपल के पेड़ पर दिखा खतरनाक अजगर, फैल गई सनसनी, किया रेस्क्यू

ट्रेंडिंग वीडियो