scriptUP News: फेसबुक पर बहू को हुआ प्यार, मिलने पहुंची सास, चप्पलों से की आशिक की पिटाई | Daughter-in-law fell in love on FB mother-in-law beat lover with slippers | Patrika News
अमरोहा

UP News: फेसबुक पर बहू को हुआ प्यार, मिलने पहुंची सास, चप्पलों से की आशिक की पिटाई

UP News: अमरोहा में एक युवक को फेसबुक से इश्क लड़ाना भारी पड़ गया। विवाहिता के सास ने युवक की भरे बाजार में चप्पल से पिटाई कर दी।

अमरोहाJan 20, 2025 / 04:32 pm

Sanjana Singh

Bjinor news

Bjinor news

UP News: फेसबुक पर संभल के युवक का प्रेम प्रसंग बिजनौर जिले की एक विवाहिता से परवान चढ़ा, लेकिन रविवार को इस प्रेम कहानी ने अजीब मोड़ ले लिया। प्रेमी ने विवाहिता को मिलने के लिए बुलाया, लेकिन प्रेमिका की जगह उसकी सास और अन्य परिजन वहां पहुंच गए। उन्होंने सरे बाजार युवक को पकड़कर चप्पलों से पीट दिया। पुलिस के पहुंचने से पहले ही दोनों पक्ष मौके से फरार हो गए।

परिजनों ने युवक को सिखाया सबक

यह घटना गजरौला के इंद्रा चौक की है। बताया जा रहा है कि तीन महीने पहले संभल जिले के एक गांव के युवक और बिजनौर जिले की एक विवाहिता के बीच फेसबुक पर बातचीत शुरू हुई थी। धीरे-धीरे यह बातचीत प्रेम प्रसंग में बदल गई, और दोनों ने एक-दूसरे से प्यार का इजहार भी कर लिया। रविवार को युवक ने विवाहिता को मिलने के लिए गजरौला बुलाया, लेकिन विवाहिता के ससुराल वालों को इसकी जानकारी हो गई। विवाहिता के परिजनों ने योजना बनाकर युवक को सरेआम सबक सिखाया और फिर सभी मौके से फरार हो गए।
यह भी पढ़ें

ऋषभ पंत बनें लखनऊ के कैप्टेन, फैंस में खुशी की लहर

चप्पलों से की पिटाई

प्रेमी के बुलाने पर विवाहिता के परिजन उसे साथ लेकर गजरौला पहुंच गए। रास्ते भर युवक और विवाहिता फोन पर संपर्क में रहे। प्रेमी ने इंद्रा चौक पर खड़ा होने की जानकारी दी। जब युवक वहां पहुंचा, तभी एक कार उसके पास आकर रुकी। कार से विवाहिता की सास और तीन अन्य लोग उतरे। उन्होंने युवक को घेर लिया और चप्पलों से पिटाई शुरू कर दी।
यह भी पढ़ें

‘पासी’ फैक्टर पर भारी पड़ा ‘अवधेश’ का जादू, क्या बेटे अजीत को मिलेगा ताज?

पुलिस ने क्या कहा?

हंगामे की वजह से भीड़ इकट्ठा हो गई, और लोगों ने पिटाई का कारण पूछा तो विवाहिता की सास ने पूरा मामला बता दिया। इसी दौरान किसी ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी। हालांकि, पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही दोनों पक्ष वहां से फरार हो गए। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अपराध निरीक्षक जितेंद्र बालियान ने बताया कि उन्हें घटना की सूचना मिली थी, लेकिन जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो वहां कोई भी पक्ष मौजूद नहीं था। मामले की जांच जारी है।

Hindi News / Amroha / UP News: फेसबुक पर बहू को हुआ प्यार, मिलने पहुंची सास, चप्पलों से की आशिक की पिटाई

ट्रेंडिंग वीडियो