scriptAmroha Murder: अमरोहा में BJP विधायक के मामा की हत्या, घर में घुसकर सीने में मारी गोली, मचा हड़कंप | BJP MLA maternal uncle murdered in Amroha | Patrika News
अमरोहा

Amroha Murder: अमरोहा में BJP विधायक के मामा की हत्या, घर में घुसकर सीने में मारी गोली, मचा हड़कंप

Amroha Murder: यूपी के अमरोहा में बीजेपी विधायक के मामा की घर में घुसकर हत्या कर दी गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। आरोपियों की तलाश के लिए टीमों का गठन कर दिया गया है।

अमरोहाSep 19, 2024 / 05:32 pm

Mohd Danish

BJP MLA maternal uncle murdered in Amroha

Amroha Murder: अमरोहा में BJP विधायक के मामा की हत्या।

Amroha Murder: अमरोहा में भाजपा विधायक महेंद्र सिंह खड़गवंशी के सगे मामा सत्य प्रकाश (72) की हत्या कर दी गई। वह बुधवार रात को गोशाला में सो रहे थे। बदमाशों ने सोते वक्त ही उनके सीने में गोली मारी। गोली की आवाज सुन परिवार के लोग भागकर पहुंचे। वहां सत्य प्रकाश खून से लथपथ पड़े हुए थे। परिजन आनन-फानन उन्हें अस्पताल ले गए, जहां उनकी मौत हो गई। हत्या की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है। पशु तस्कर पर हत्या का शक जताया जा रहा है।
वारदात हसनपुर कोतवाली के घंसूरपुर खालसा गांव की है। यहां सत्य प्रकाश परिवार के साथ रहते थे। परिवार में पत्नी माया देवी, 3 बेटे जोगेन्द्र, पवन, सुनील और दो बेटियों हैं। सभी की शादी हो चुकी है। सत्य प्रकाश का परिवार राजनीति से जुड़ा हुआ है। हसनपुर विधायक महेंद्र सिंह खड़गवंशी उनके भांजे हैं, जबकि भतीजा महेश खड्गवंशी भाजपा में मंडल महामंत्री हैं।
मृतक के भतीजे महेश खड्गवंशी ने बताया- पशुओं की रखवाली के लिए वह गोशाला में ही रात को सोते थे। बुधवार रात बारिश हो रही थी। रात 11:45 पर फायरिंग की आवाज सुनाई दी। वह परिजनों के संग मौके पर पहुंचे तो सत्य प्रकाश लहूलुहान हालत में पड़े हुए थे। सीने में गोली लगी थी। उनकी सांसें चल रही थी।
पहले सीएचसी ले जाया गया। वहां से जिला अस्पताल रेफर किया गया। हालत नाजुक होने पर मुरादाबाद के निजी मेडिकल कॉलेज ले गए। वहां मौत हो गई। भाजपा विधायक के मामा की हत्या की खबर लगते ही पुलिस अफसरों में हड़कंप मच गया। एसपी समेत पुलिस के सीनियर अफसर मौके पर पहुंच गए।
सीओ दीप कुमार पंत ने बताया शुरुआती जांच में बदमाशों की संख्या 8 बताई जा रही है। हत्या रंजिश के चलते की गई या फिर पशुओं की चोरी के लिए इसकी जांच की जा रही है। शव पोस्टमॉर्टम को भेजा गया है। फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए हैं।
SP कुंवर अनुपम सिंह ने बताया कि परिवार के सदस्यों और आसपास के लोगों और पूछताछ कर रही है। हत्या की वजह साफ नहीं है। आरोपियों की धर पकड़ के लिए कई टीमें गठित की है। सीसीटीवी की जांच की जा रही है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है।

Hindi News / Amroha / Amroha Murder: अमरोहा में BJP विधायक के मामा की हत्या, घर में घुसकर सीने में मारी गोली, मचा हड़कंप

ट्रेंडिंग वीडियो