scriptहजारों श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी, कई जिलों से पहुंचे लोग | Thousands of devotees took a dip of faith in Ganga | Patrika News
अमरोहा

हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी, कई जिलों से पहुंचे लोग

Amroha News: यूपी के अमरोहा में मकर संक्रांति के पावन अवसर पर श्रद्धालुओं का भारी जनसैलाब उमड़ा। बृजघाट तीर्थ नगरी और तिगरी गंगा धाम में हजारों श्रद्धालुओं ने पवित्र गंगा में स्नान किया।

अमरोहाJan 14, 2025 / 12:59 pm

Mohd Danish

Thousands of devotees took a dip of faith in Ganga

हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी

Amroha News Today: अमरोहा में मकर संक्रांति के पावन अवसर पर श्रद्धालुओं का भारी जनसैलाब उमड़ा। बृजघाट तीर्थ नगरी और तिगरी गंगा धाम में हजारों श्रद्धालुओं ने पवित्र गंगा में स्नान किया। तड़के 4 बजे से शुरू हुआ स्नान का क्रम दोपहर 10 बजे तक चलता रहा। श्रद्धालुओं ने पुरोहितों को दान पुण्य भी किया एवं गरीबों को भोजन भी कराया।
यह भी पढ़ें

मुरादाबाद में नगर निगम का अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू, व्यापारियों में रोष

कई जिलों से पहुंचे लोग

अमरोहा के गजरौला के ब्रजघाट व तिगरी धाम में सुबह से ही कड़ाके की ठंड के बावजूद श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान शुरू कर दिया। अमरोहा के अलावा संभल, बिजनौर, रामपुर, मुरादाबाद, मेरठ, बुलंदशहर, हापुड़ आदि जनपदों से श्रद्धालु गंगा स्नान करने पहुंचे। भक्तों ने अपने परिवार की सुख समृद्धि एवं धन धान्य की कामना की। श्रद्धालुओं ने पुरोहितों को दान पुण्य भी किया एवं गरीबों को भोजन भी कराया। इस दौरान पुलिस की कड़ी चौकसी रही।

Hindi News / Amroha / हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी, कई जिलों से पहुंचे लोग

ट्रेंडिंग वीडियो