scriptMakar Sankranti: मकर संक्रांति पर गंगा स्नान की तैयारी पूरी, जिलाधिकारी के निर्देश पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम | Preparations bathing in Ganga in Amroha completed on Makar Sankranti | Patrika News
अमरोहा

Makar Sankranti: मकर संक्रांति पर गंगा स्नान की तैयारी पूरी, जिलाधिकारी के निर्देश पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम

Makar Sankranti News: यूपी के अमरोहा में मकर संक्रांति (Makar Sankranti) के अवसर पर होने वाले गंगा स्नान की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। बृजघाट और तिगरी गंगा धाम में होने वाले इस आयोजन को लेकर पुलिस-प्रशासन अलर्ट है।

अमरोहाJan 13, 2025 / 07:22 am

Mohd Danish

Preparations bathing in Ganga in Amroha completed on Makar Sankranti

Makar Sankranti: मकर संक्रांति पर गंगा स्नान की तैयारी पूरी..

Makar Sankranti 2025: इस वर्ष मकर संक्रांति का त्योहार मंगलवार, 14 जनवरी 2025 को है। इस दिन पुण्य काल में किए गए जप, तप, दान पुण्य, स्नान, श्राद्ध तर्पण का फल अन्य दिनों में दिए जाने वाले दान से एक हजार गुना तथा गुप्त दान से एक लाख गुना अधिक फल मिलता है। तो वहीं, अमरोहा जिले की जिलाधिकारी निधि गुप्ता ने मकर संक्रांति (Makar Sankranti) पर्व पर पौष पूर्णिमा के अवसर पर गंगा किनारे घाटों पर स्नान एवं दान हेतु पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को गंगा स्नान व दान में कोई समस्या न हो के दृष्टिगत गूगल मीट के माध्यम से तैयारी की समीक्षा की।
यह भी पढ़ें

पौष पूर्णिमा स्नान के साथ महाकुंभ का आगाज, विदेशी श्रद्धालुओं ने भी लगाई डुबकी

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि मकर संक्रांति (Makar Sankranti) के पर्व पर सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त कर ली जाएं। घाटों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम हो। स्नान घाटों की साफ-सफाई, चिकित्सा सुविधा, ठंड के दृष्टिगत अलाव आदि समस्त व्यवस्थाएं दुरुस्त होनी चाहिएं। जिलाधिकारी ने सीएमओ को सर्दी के दृष्टिगत मेडिकल टीम तैनात करने के लिए कहा। सभी आवश्यक दवाएं मेडिकल टीम एम्बुलेंस सक्रिय रूप से कार्य करें। उन्होंने कहा कि घाटों पर प्रकाश की अच्छी व्यवस्था हो।

Hindi News / Amroha / Makar Sankranti: मकर संक्रांति पर गंगा स्नान की तैयारी पूरी, जिलाधिकारी के निर्देश पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम

ट्रेंडिंग वीडियो