E-Pathshala से हो रही पढ़ाई लॉकडाउन में बेसिक स्कूलों में ई-पाठशाला के जरिए बच्चों को पढ़ाई जा रही है। ई—पाठशाला में शिक्षकों को बिल्कुल भी लापरवाही नहीं बरतने का आदेश दिया गया है। इस कार्यक्रम के तहत दूरदर्शन (Doordarshan) और आकाशवाणी (Akashwani) के माध्यम से बच्चों को पढ़ाई कराई जा रही है। साथ ही टीचर्स ने बच्चों के व्हाट्सऐप (Whatsapp) ग्रुप बनाए हुए हैं। इस पर बच्चों की क्लास ली जा रही है। जानकारी के अनुसार, अब 30 जून (June) तक बच्चों की यह ई-पाठशाला चलेगी। इस पर लखनऊ से नजर रखी जाएगी।
यह कहा बीएसए ने इस बारे में अमरोहा (Amroha) के बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतम प्रसाद का कहना है कि टीचर्स बच्चों से शिक्षा संवाद कर रहे हैं। बच्चों को घर बैठे—बैठे ही व्हाट्सऐप पर चित्रों और वीडियो के माध्यम से पढ़ाई कराई जा रही है। उन्होंने जल्द ही किताबें व यूनिफॉर्म भी मिलने की उम्मीद जताई। इसको लेकर भी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।