script10वीं के छात्र को आया हार्टअटैक, क्रिकेट खेलते- खेलते गिरा और मौत | 10th class student death due to heart attack | Patrika News
अमरोहा

10वीं के छात्र को आया हार्टअटैक, क्रिकेट खेलते- खेलते गिरा और मौत

अमरोहा में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। यहां पर 10 वीं के छात्र ने क्रिकेट खेलते हुए ठंडा पानी पी लिया। इसके बाद बच्चा अचानक से ग्राउंड पर गिर गया और उसकी मौत हो गई।

अमरोहाDec 31, 2023 / 11:56 am

Anand Shukla

 10th class student death due to heart attack fell while playing cricket and died

10 वीं के छात्र की हार्टअटैक से मौत हो गई।

अमरोहा नगर में एक क्रिकेट ग्राउंड पर 10 वीं छात्र की हार्ट अटैक से मौत हो गई। शनिवार दोपहर को छात्र किक्रेट खेल रहा था। इसी दौरान उसे प्यास लगी और ठंडा पानी पी लिया। पानी पीते ही वह ग्राउंड पर गिर पड़ा। इसके बाद वहां पर मौजूद छात्रों ने उसे लेकर अस्पलात पहुंचे, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बच्चे की मौत से परिवार में कोहराम मचा गया।
वहीं, इस तरह खेल मैदान पर पानी पीने के दौरान हुई छात्र की मौत को लेकर हर कोई हैरान है। शनिवार को ही बिना कोई कानून कार्रवाई के ही छात्र का अंतिम संस्कार कर दिया गया। वहीं, स्कूल के अध्यापकों ने परिवार वालों को ढांढ़स बंधाया।
यह भी पढ़ें

जलती चिता के बगल में सो गया बुजुर्ग, 17 सेकंड का वीडियो देखकर हर कोई नि:शब्द

मैदान में खेल रहा था मैच
अमरोहा नगर के मोहल्ला कायस्थान निवासी 16 वर्षीय प्रिंस कक्षा दस का छात्र था। परिजनों के मुताबिक शनिवार दोपहर प्रिंस मोहल्ले के साथियों के साथ चामुंडा मंदिर के पास मैदान में क्रिकेट खेल रहा था। इसी दौरान उसे प्यास लगी तो वह बोतल में रखा ठंडे पानी को पी लिया। इसके बाद वह अचानक बेहोश होकर गिर पड़ा। मौजूद साथियों ने आनन- फानन में उसे ई-रिक्शा से लेकर नगर के निजी चिकित्सक पहुंचे। चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
ठंडा पानी पीने से आया हार्ट अटैक
वहीं, अमरोहा के चिकित्साधीक्षक डॉ. ध्रुवेंद्र कुमार ने बताया कि खेल के दौरान प्रिंस के शरीर का तापमान बढ़ा हुआ था। इस दौरान ठंडा पानी पीने से तापमान में गिरावट आने से अचानक गिर गया। जिसके चलते उसे हार्ट अटैक हुआ। कभी भी खेल या कसरत आदि करने के ठीक बाद ठंडा पानी नहीं पीना चाहिए। जब आपकी शरीर की बॉडी नार्मल हो जाए, तब पानी पिएं।

Hindi News / Amroha / 10वीं के छात्र को आया हार्टअटैक, क्रिकेट खेलते- खेलते गिरा और मौत

ट्रेंडिंग वीडियो