scriptपाक कारोबारी का दावा,’90 फीसदी अल्पसंख्यक आएंगे भारत, वहां समझते है दोयम दर्जे का नागरिक’ | Pakistani Woman Claimed 90 Percent Minorities To Come India After CAA | Patrika News
अमृतसर

पाक कारोबारी का दावा,’90 फीसदी अल्पसंख्यक आएंगे भारत, वहां समझते है दोयम दर्जे का नागरिक’

पाई टैक्स व्यापार मेले में पहुंची (National Register Of Citizens) पाकिस्तानी (Pakistani Citizens On CAA) अल्पसंख्यक (CAA Protest) ने (CAA) पत्रिका (NRC Protest) से (Citizenship Amendment Act) साझा (NRC) किया (Citizenship Amendment Act 2019) दर्द (Pakistani Woman On CAA)…
 

अमृतसरDec 22, 2019 / 08:21 pm

Prateek

National Register Of Citizens

(अमृतसर,धीरज शर्मा): नागरिकता संशोधन कानून को लेकर देश के कई हिस्सों में विरोध हो रहा है। लेकिन जिन शरणार्थियों के जीवन पर इसका सीधा असर पड़ेगा उनके लिए इसके मायने अलग हैं। ऐसे में यह जानना भी जरूरी हो जाता है कि पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में अल्पसंख्यक का दर्जा प्राप्त समुदाय के लोग इस बारे में क्या सोचते हैं?

 

यह भी पढ़ें

NRI को घर के बाहर गोलियों से भूना, मौके पर हुई मौत

 

पीएचडी चेंबर ऑफ कॉमर्स द्धारा आयोजित सार्क देशों के पाई टैक्स व्यापार मेले में पाकिस्तान की ओर से हिस्सा लेने पहुंची पाकिस्तानी महिला कारोबारी सपना ओबेरॉय ने वतन वापसी से पहले पत्रिका से बात करते हुए बड़ी बेबाकी से कानून को लेकर अपनी राय रखी। नागरिकता कानून को केंद्र सरकार का सराहनीय कदम बताते हुए उन्होंने कहा कि इसे बहुत पहले लाया जाना चाहिए था। उन्होंने कहा कि कभी भारत का हिस्सा रहे इन मुल्कों के अल्पसंख्यकों को वहां दोयम दर्जे का नागरिक समझा जाता है। यह कानून उनके लिए सम्मानित जीवन जीने का एक मौका है। नागरिकता संशोधन कानून को लेकर भले ही देशभर में तूफान मचा हो मगर पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के अल्पसंख्यक इसे अपने लिए वरदान मान रहे हैं।

 

यह भी पढ़ें

Video: दुनियां के दूसरे सबसे ठंडे इलाके ‘द्रास’ की दास्तां, लोग कैसे जी रहे हैं जिंदगी?

उन्होंने कहा की कहा कि इस विधेयक के बाद पाकिस्तान में रह रहे 90 प्रतिशत अल्पसंख्यक भारत आना चाहेंगे। बचे हुए 10 फीसदी लोगों का आना इसलिए संभव नहीं है कि वह वहां पर खेती, उद्योग और कारोबार से जुड़े है। सपना का कहना है कि बंटवारे के बाद से पाकिस्तान और बांग्लादेश में रहने वाले अल्पसंख्यकों को न तो वहां की सरकारों ने अपना समझा और न लोगों ने। उन्हें आज भी आम नागरिक के नजरिए से नहीं देखा जाता और उन पर जुल्मो-सितम होते रहते हैं। ऐसे में वह पलायन कर भारत आ जाते हैं।

Hindi News / Amritsar / पाक कारोबारी का दावा,’90 फीसदी अल्पसंख्यक आएंगे भारत, वहां समझते है दोयम दर्जे का नागरिक’

ट्रेंडिंग वीडियो