व्हाइट हाउस की तरफ से क्या बयान आया?
व्हाइट हाउस की प्रवक्ता कैरीन जीन पियरे (Karine Jean-Pierre) ने एलन मस्क के एंथनी फाउची पर हमले के बारे में बयान देते हुए कहा, “ये निजी हमले बहुत ही खतरनाक हैं। ये डिस्गस्टिंग (घिनौने) और वास्तविकता से बिलकुल अलग हैं।”
पेरू में हालात और बिगड़े, दंगों में अब तक 7 लोगों की मौत
एंथनी फाउची के बारे में क्या एलन मस्क ने?
ट्विटर के नए मालिक मस्क ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर एक से ज़्यादा ट्वीट्स के ज़रिए फाउची पर निशाना साधा। मस्क ने पहले एक मीम के ज़रिए लॉकडाउन और फिर अन्य कोविड संबंधी पॉलिसियों के लिए फाउची पर निशाना साधा। इतनक ही नहीं, मस्क ने एक अन्य ट्वीट में अपने सर्वनाम Prosecute/Fauci बताते हुए इनडायरेक्टली फाउची पर मुकदमा चलाने की भी मांग उठाई। मस्क ने फाउची पर अमरीकी काँग्रेस से झूठ बोलने और गेन-ऑफ-फंक्शन रिसर्च को फंड करने और इससे कई लाख लोगों की मौत का आरोप लगाते हुए भी निशाना साधा।