वेनेजुएला की सेना व इंटेलिजेंस को अमरीका की चेतावनी, सरकार की मदद करने पर भुगतने पड़ेंगे परिणाम
अमरीका और रूस के बीच तनाव
बता दें कि अभी हाल के दिनों में कई अहम वैश्विक व द्विपक्षीय मुद्दों को लेकर अमरीका और रूस ( Russia ) के बीच तनाव चल रहा है। ऐसे में तनाव के बीच दोनों राष्ट्राध्यक्षों के बीच मुलाकात काफी अहम माना जा रहा है। इससे दो हफ्ते पहले ट्रंप और पुतिन के बीच फोन पर करीब एक घंटे तक लंबी बातचीत हुई थी और वैश्विक मुद्दों पर बातचीत हुई थी। अब मंगलवार को अमरीकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ( Mike Pompeo ) और रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव सोची में मिलने वाले हैं। दोनों के बीच वेनेजुएला संकट और ईरान परमाणु कार्यक्रम पर टकराव की आशंका है।
डोलाल्ड ट्रंप ने चीन को दी नए आयात शुल्क लगाने की चेतावनी
अमरीका-चीन के बीच ट्रेड वार
अमरीका और चीन के बीच ट्रेड वार शुरू हो गया है। दोनों देश एक-दूसरे देशों के उत्पादों पर आयात शुल्क बढ़ाने की धमकी दे रहे हैं और कुछ मामलों में कार्रवाई भी शुरू कर दी है। ऐसे में दोनों राष्ट्राध्यक्षों के बीच भी मुलाकात बेहद अहम है। सोमवार को चीन ( China ) ने अमरीकी माल में $ 60 बिलियन की वृद्धि दर को 25 प्रतिशत तक बढ़ा देने की घोषणा की थी। चीन ने यह कदम अमरीका की ओर से बीते शुक्रवार को चीनी उत्पादों के आयात पर $ 200 बिलियन के टैरिफ में 10 से 25 फीसदी तक बढ़ोतरी के बाद उठाया है। बता दें कि वियतनाम ( viatnam ) संघर्ष को लेकर भी दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ा है।
Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर. विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर.