scriptहांगकांग विवाद में कूदा अमरीका, G20 सम्मेलन में शी जिनपिंग को घेरेंगे ट्रंप | Trump to discuss on Hong kong Extradition bill in G20 Summit | Patrika News
अमरीका

हांगकांग विवाद में कूदा अमरीका, G20 सम्मेलन में शी जिनपिंग को घेरेंगे ट्रंप

डोनाल्ड ट्रंप हांगकांग मुद्दे पर शी जिनपिंग से करेंगे चर्चा
G20 समिट में दोनों नेताओं की होगी मुलाकात
विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने दी इसकी जानकारी

Jun 17, 2019 / 09:22 pm

Shweta Singh

वाशिंगटन। हांगकांग में प्रत्यर्पण बिल ( Hong Kong Extradition bill ) के खिलाफ विवाद जारी है। इस बिल में हांगकांग के आरोपियों और संदिग्धों को चीन को सौंपने का प्रावधान है। हांगकांग की जनता इस बिल का जमकर विरोध कर रही है। अमरीका अब इस विवाद का फायदा उठाना चाह रहा है। US-चीन के बीच जारी ट्रेड वार के बीच अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ( Donald Trump ) अपने चीनी समकक्ष शी जिनपिंग ( Xi Jinping ) के साथ इस मुद्दे पर चर्चा करने की योजना बना रहे हैं। जानकारी मिल रही है कि ट्रंप जी-20 सम्मेलन ( G20 summit ) में जिनपिंग को इस मुद्दे पर घेरने की कोशिश कर रहे हैं।

अमरीकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने दी जानकारी

अमरीकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने रविवार को इस बारे में जानकारी दी। मीडिया से बात करते हुए पोम्पियो ने कहा, ‘मुझे लगता है कि आनेवाले हफ्तों में जी-20 सम्मेलन के दौरान हमें चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात का मौका मिलेगा। मुझे यकीन है इस दौरान हांगकांग चर्चा का विषय जरूर होगा। पोम्पियो ने आगे कहा, ‘हांगकांग में जो चल रहा है, हम देख रहे हैं। वहां की जनता उस बारे में बात कर रही है, जो उनके लिए महत्वपूर्ण हैं।’

इससे पहले ट्रंप ने इस बारे में टिप्पणी करते हुए कहा था कि, ‘विवादास्पद बिल सस्पेंड होने के बाद अब उम्मीद है कि इसके विरोध में सड़कों पर उतर रहे लोग अब इसकी निंदा करना बंद कर देंगे। लोग अब चीन के साथ मिलकर काम करेंगे’ इस मुलाकात से पहले पोम्पियो ने जोर देकर कहा, ‘राष्ट्रपति ट्रंप हमेशा मानव अधिकारों के एक मजबूत रक्षक रहे हैं।’ आपको बता दें कि इस साल जी-20 सम्मेलन जापान के ओसाका में आयोजित कराया जा रहा है। यह सम्मेलन 28-29 जून को आयोजित होगा।

विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

Hindi News / world / America / हांगकांग विवाद में कूदा अमरीका, G20 सम्मेलन में शी जिनपिंग को घेरेंगे ट्रंप

ट्रेंडिंग वीडियो