scriptपाक पीएम इमरान खान ने खोला बड़ा राज, कहा- पुलवामा हमले के पीछे जैश का हाथ | Pak PM Imran Said Pulwama attack was done by Jaish | Patrika News
अमरीका

पाक पीएम इमरान खान ने खोला बड़ा राज, कहा- पुलवामा हमले के पीछे जैश का हाथ

इमरान खान ( Imran Khan) ने माना, 40 अलग-अलग आतंकवादी समूह पाकिस्तान में सक्रिय हैं
इमरान ने कहा कि जैश-ए-मोहम्मद ( jaish e mohammed ) ना सिर्फ पाकिस्तान में मौजूद है, बल्कि कश्मीर में भी है

Jul 24, 2019 / 02:42 pm

Mohit Saxena

वॉशिंगटन। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने विदेशी मीडिया के सामने अपने देश की पोल खोली दी। उन्होंने ऐसा सच कबूल किया है,जिससे अब तक पाक का हर हुक्मरान बचता आया था। मंगलवार को इमरान ने कहा कि उनके देश में 40 अलग-अलग आतंकवादी समूह सक्रिय थे। इसके अलावा उन्होंने पुलवामा हमले में जैश-ए-मोहम्मद के हाथ होने की सच्चाई को भी माना है।

पुलवामा आतंकी हमले के बारे में इमरान खान ने कहा कि ये एक ऐसा मामला था, जिसे स्थानीय आतंकियों ने अंजाम दिया था। उन्होंने दावा किया कि जैश-ए-मोहम्मद ना सिर्फ पाकिस्तान में मौजूद है, बल्कि कश्मीर में भी वहां से काम करता है।

कश्मीर पर ट्रंप के बयान ने पाक मीडिया में बढ़ाई हलचल, इमरान की इस तरह हो रही है तारीफ

https://twitter.com/ANI?ref_src=twsrc%5Etfw
मुंबई हमलों में हाथ

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की सरकारों ने अमरीका को ये सच्चाई नहीं बताई, विशेष रूप पिछले 15 सालों में इसकी कोई सूचना नहीं दी गई। इमरान ने कहा कि वे आतंक के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान का 9/11 हमले से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि मुंबई हमलों के पीछे पाकिस्तान के आतंकी समूहों का हाथ है।

अल-कायदा का संबंध अफगानिस्तान से था। पाकिस्तान में कोई आतंकवादी तालिबान का नहीं था। उन्होंने कहा कि वह अमरीकी युद्ध में शामिल हो गए हैं। दुर्भाग्य से,जब चीजें गलत हुईं,जहां मैं अपनी सरकार को दोषी मानता हूं, हमने अमरीका को जमीन पर सच्चाई नहीं बताई।

अमरीकी विदेश मंत्री से मिले इमरान खान, पोम्पियो ने आतंकवाद पर की दो टूक बात

imran
पाकिस्तानी सरकार नियंत्रण में नही

वह कैपिटल हिल स्थित एक प्रेस कॉफ्रेंस में लोगों को संबोधित कर रहे थे। इमरान खान ने यह खुलकर माना कि आतंकियों पर पाकिस्तानी सरकार का कोई नियंत्रण नहीं था । खान ने आगे कहा कि 40 अलग-अलग तरह के आतंकी संगठन पाकिस्तान में संचालित थे। इसलिए पाकिस्तान एक ऐसे दौर से गुजरा है, जहां हमारे जैसे लोग चिंतित थे। उस समय पाकिस्तान अपने अस्तित्व के लिए लड़ रहा था। खान ने कहा कि यह बहुत महत्वपूर्ण था कि वह राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और अन्य शीर्ष अमरीकी नेताओं से मिले।

कश्मीर विवाद पर डोनाल्ड ट्रंप के बयान का सच, ..तो इसलिए कही मध्यस्थता की बात

तालिबान को मनाने की पूरी कोशिश करेंगे

पाक प्रधानमंत्री ने कहा कि रिश्ता आपसी विश्वास पर आधारित होता है। खान ने कहा कि वह अमरीका को ये बताने में ईमानदारी दिखाएंगे कि पाकिस्तान शांति प्रक्रिया में खास भूमिका अदा करेगा। उन्होंने कहा कि वह वार्ता को शुरू करने के लिए तालिबान को मनाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।

विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

Hindi News / world / America / पाक पीएम इमरान खान ने खोला बड़ा राज, कहा- पुलवामा हमले के पीछे जैश का हाथ

ट्रेंडिंग वीडियो