scriptJimmy Carter: पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जिमी कार्टर के निधन क्या बोले उनके विरोधी डोनाल्ड ट्रंप | Donald Trump on Former USA President Jimmy Carter Death | Patrika News
विदेश

Jimmy Carter: पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जिमी कार्टर के निधन क्या बोले उनके विरोधी डोनाल्ड ट्रंप

Donald Trump on Jimmy Carter: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर के बाद अब इस देश के सबसे उम्रदराज जीवित पूर्व राष्ट्रपति बन गए हैं।

नई दिल्लीDec 30, 2024 / 12:31 pm

Jyoti Sharma

Donald Trump on Former USA President Jimmy Carter Death

Donald Trump on Former USA President Jimmy Carter Death

Donald Trump on Jimmy Carter:अमेरिका के 39वें राष्ट्रपति रह चुके जिमी कार्टर का 100 साल की उम्र में निधन हो चुका है। जिमी कार्टर अब तक के सबसे ज्यादा जीने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति थे। अब उनके निधन के बाद देश के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सबसे उम्रदराज पूर्व राष्ट्रपति बन गए हैं। जिमी कार्टर के निधन पर (Jimmy Carter Death) डोनाल्ड ट्रंप ने शोक व्यक्त किया है। डोनाल्ड ट्रंप ने जिमी कार्टर को एक विशिष्ट व्यक्तित्व वाला बताया। ट्रंप ने कहा वे दार्शनिक रूप से कार्टर के खिलाफ थे लेकिन उन्होंने ये महसूस किया कि जिमी अमेरिका से प्यार करते थे। 

अमेरिका को महान बनाने की पूरी कोशिश की जिमी कार्टर ने

डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दो बयान जारी किए हैं। अपने पहले बयान में ट्रंप ने कहा कि राष्ट्रपति के रूप में जिमी अमेरिका के लिए एक महत्वपूर्ण समय पर आए और उन्होंने जनता के जीवन को बेहतर बनाने के लिए हर वो कोशिश की जो संभव थी। उन्होंने कहा, “मैंने अभी-अभी राष्ट्रपति जिमी कार्टर के निधन की खबर सुनी। हममें से जो लोग राष्ट्रपति के रूप में सेवा करने के लिए भाग्यशाली रहे हैं, वे समझते हैं कि ये एक बहुत ही विशिष्ट क्लब है, और केवल हम ही इतिहास के सबसे महान राष्ट्र का नेतृत्व करने की बड़ी जिम्मेदारी से संबंधित हो सकते हैं।”

ट्रंप जिमी कार्टर से असहमत लेकिन…

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि “राष्ट्रपति के रूप में जिमी ने जिन चुनौतियों का सामना किया, वे हमारे देश के लिए एक महत्वपूर्ण समय पर आईं और उन्होंने सभी अमेरिकियों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए अपनी शक्ति में सब कुछ किया। इसके लिए, हम सभी उनके आभारी हैं। मेलानिया और मैं इस कठिन समय में कार्टर परिवार और उनके प्रियजनों के बारे में गर्मजोशी से सोच रहे हैं। हम सभी से आग्रह करते हैं कि वे उन्हें अपने दिलों और प्रार्थनाओं में रखें।”
इसके बाद दूसरे बयान में ट्रंप ने कहा कि वे दार्शनिक और राजनीतिक रूप से जिमी कार्टर से असहमत थे। लेकिन वो ये महसूस करते थे कि कार्टर असल में अमेरिका से प्यार करते थे और उसका सम्मान करते थे। कार्टर ने अमेरिका को एक महान देश बनाने के लिए कड़ी मेहनत की। 

डोनाल्ड ट्रंप अब सबसे उम्रदराज पूर्व राष्ट्रपति 

अमेरिका में 100 साल के पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर के निधन के बाद अब डोनाल्ड ट्रंप सबसे उम्रदराज पूर्व राष्ट्रपति बन गए हैं। डोनाल्ड ट्रंप 78 साल के हैं। 20 जनवरी को वे अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे। इसके साथ ही ट्रंप 15 अगस्त 2028 को अपने दूसरे कार्यकाल के अंत में सबसे उम्रदराज अमेरिकी राष्ट्रपति होने का रिकॉर्ड तोड़ देंगे। वर्तमान में 82 साल के जो बाइडेन अमेरिका के सबसे बुजुर्ग राष्ट्रपति हैं। ट्रम्प 15 अगस्त 2028 को अपने दूसरे कार्यकाल के अंत में सबसे उम्रदराज अमेरिकी राष्ट्रपति होने का रिकॉर्ड तोड़ देंगे।

आवास पर ही हुआ निधन

बता दें कि जिमी कार्टर मेलेनोमा स्किन कैंसर से जूझ रहे थे। जिसमें ट्यूमर उनके लिवर और दिमाग तक फैल गया था। अस्पताल में लंबे समय तक इलाज लेने के बाद जिमी प्लेन्स स्थित अपने आवास पर रहकर ही इलाज ले रहे थे। उनके बेटे जेम्स ई कार्टर III ने अपने पिता जिम कार्टर के निधन के बारे में बताया लेकिन कारण की पुष्टि नहीं की। बता दें कि जिमी कार्टर के चार बच्चे हैं जैक, चिप, जेफ़ और एमी। उनके 11 पोते-पोतियां और 14 नाती-नातिनें हैं।

गृहनगर प्लेन्स में ही होगा अंतिम संस्कार

जिमी कार्टर का अंतिम संस्कार उनके गृहनगर प्लेन्स में ही होगा। यहीं पर उन्होंने अंतिम सांस ली है। कार्टर सेंटर की घोषणा के मुताबिक अटलांटा और वाशिंगटन DC में सार्वजनिक समारोह होंगे, उसके बाद जॉर्जिया के प्लेन्स शहर में अंतिम संस्कार होगा। संघीय कानून के मुताबिक राष्ट्रपति की मृत्यु के बाद सभी अमेरिका के सभी संघीय भवनों , मैदानों और नौसैनिक जहाजों पर झंडे 30 दिनों तक आधे झुके रहेंगे। 

Hindi News / world / Jimmy Carter: पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जिमी कार्टर के निधन क्या बोले उनके विरोधी डोनाल्ड ट्रंप

ट्रेंडिंग वीडियो