scriptसंयुक्त राष्ट्र में अमरीका की राजदूत निक्की हेली ने दिया इस्तीफा | Nikki Haley resigns as US Ambassador to the United Nations | Patrika News
अमरीका

संयुक्त राष्ट्र में अमरीका की राजदूत निक्की हेली ने दिया इस्तीफा

अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की करीबी संयुक्त राष्ट्र की राजदूत निक्की हेली ने इस्तीफा दे दिया है।

Oct 09, 2018 / 08:53 pm

mangal yadav

वाशिंगटनः संयुक्त राष्ट्र में अमरीका की राजदूत निक्की हेली ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। बताया जा रहा है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उनका इस्तीफा स्वीकार भी कर लिया है। इस्तीफा स्वीकार करने के बाद डॉनाल्ड ट्रंप ने कहा कि निक्की हेली ने देश के लिए शानदार काम किया है। उन्होंने कहा कि निक्की के कार्यकाल में कई महत्वपूर्ण काम हुए हैं। ट्रंप ने कहा कि हेली ने अविश्वसनीय काम किया है, वह साल के अंत में ब्रेक लेने जा रही हैं। इस्तीफा देने के बाद निक्की हेली ने कहा है कि साल 2020 में होने वाले अमरीकी राष्ट्रपति चुनाव की दौड़ में वह नहीं हैं लेकिन डोनाल्ड ट्रंप के लिए प्रचार करेंगी। बताया जा रहा है कि निक्की जल्द ही राष्ट्रपति ट्रंप से मुलाकात करेंगी।

 

https://twitter.com/ANI/status/1049677237656674309?ref_src=twsrc%5Etfw

मई में ट्रंप की थी आलोचना
निक्ली हेली के इस्तीफे को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं । दरअसल इसी साल मई में निक्की हेली ने कहा था कि उन्हें ट्रंप की बात करने की शैली पसंद नहीं है और इससे राजनयिक क्षेत्र में संबंधों में जटिलता आई है। हेली ने एक अमरीकी न्यूज चैनल को दिए साक्षात्कार में कहा था कि उनकी (ट्रंप) बात करने की अलग शैली है लेकिन मैं यहां उनका बचाव नहीं करूंगी। हेली ने चैनल से कहा था कि अगर ट्रंप कोई बात इस प्रकार करते हैं, जिससे मैं असहज महसूस करती हूं तो मैं उसका विरोध करती हूं और अपनी राय से भी उन्हें अवगत कराती हूं।

फरवरी में भी किया था ट्रंप का विरोध
इस साल फरवरी में भी निक्की हेली ने ट्वीट के जरिए अमरीकी राष्ट्रपति ट्रंप के उनकी बात करने की शैली से असहमति जताई थी, जिसमें उन्होंने मादक पदार्थो की तस्करी पर समुचित ध्यान न देने के लिए लैटिन अमरीकी देशों को दोषी ठहराया था।

कौन हैं निक्की हेली?
निक्की का पूरा नाम निमराता निक्की रंधावा हेली है। भारतीय मूल की निक्की हेली का जन्म सिख परिवार में हुआ जो कि बाद में ईसाई धर्म को अपना लिया। 44 साल की हेली को रिपब्लिकन पार्टी में एक उभरते हुए सितारे के रुप में देखा जाता है। राष्ट्रपति चुनाव में निक्की हेली ने डोनाल्ड ट्रंप को वोट दिया था लेकिन साथ में यह भी कहा था कि वह न तो ट्रंप की फैन हैं और न ही हिलेरी क्लिंटन की। निक्की हेली अल्पसंख्यक समुदाय से आने वाली पहली महिला थीं जो साउथ कैरोलाइना की गवर्नर बनीं थीं। निक्की अमरीका के निचले सदन यानी प्रतिनिधि सभा की सदस्य भी रह चुकी हैं।

Hindi News / world / America / संयुक्त राष्ट्र में अमरीका की राजदूत निक्की हेली ने दिया इस्तीफा

ट्रेंडिंग वीडियो