नबीला ने शानदार जीत दर्ज करते हुए रचा इतिहास
अमरीका के मिडटर्म चुनाव में इलिनोइस (Illinois) जनरल असेम्ब्ली पर डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से चुनाव लड़ते हुए नबीला ने रिपब्लिक पार्टी के क्रिस बोस को हरा दिया। इलिनोइस के स्टेट हाउस रिप्रेज़ेन्टेटिव के लिए 52.3% वोट मिले। 8 नवंबर को हुए इस चुनाव का नतीजा आने के बाद नबीला ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए अपनी खुशी व्यक्त की। इस जीत के साथ ही नबीला ने इतिहास रच दिया है।
जनवरी में आधिकारिक रूप से असेम्ब्ली में शामिल होने के बाद नबीला इलिनोइस जनरल असेम्ब्ली की अब तक की सबसे कम उम्र की सदस्य बन जाएगी। नबीला ने इस जीत के लिए सभी को धन्यवाद करते हुए अपनी टीम को अविश्वसनीय बताते हुए इस जीत को संभव बनाने का श्रेय दिया।
“भारत है अमरीका का बहुत ज़रूरी साथी”, जानिए किस अमरीकी अधिकारी ने और क्यों कहा ऐसा
इलिनोइस जनरल असेम्ब्ली से जीतने वाली पहली साउथ-एशियाई महिला बनी नबीलाइस जीत के साथ नबीला इलिनोइस जनरल असेम्ब्ली से जीतने वाली पहली महिला भी बन गई है। नबीला से पहले राम विलिवलम इस क्षेत्र से जीतने वाले पहले साउथ-एशियाई पुरुष बन चुके है। खास बात यह है कि दोनों ही भारतीय मूल के हैं। नबीला ने यह भी बताया कि राम विलिवलम शुरू से ही उनके समर्थक रहे है और उनकी जीत में भी योगदान दिया है।