कई लोगों में हैं खुशी का माहौल
जॉब्स गंवाने से जहाँ लोगों में दुःख का माहौल छा जाता है, वहीँ पिछले कुछ समय में इसके विपरीत ट्रेंड देखने को मिल रहा है। लोग जॉब्स से हाथ धोने की बात को नकारात्मक रूप से न देखते हुए सकारात्मक रूप से देख रहे हैं। इसके साथ ही लोग जॉब्स छूटने के बाद रिलैक्स भी कर रहे हैं।
अमरीकी फाइटर जेट ने तीन दिन में तीसरा हवाई ऑब्जेक्ट मार गिराया, एयर फोर्स जनरल ने जताई एलियंस की आशंका
आपदा को बदल रहे हैं अवसर में जॉब्स छूटने को एक आपदा माना जाता है, पर कई लोग इस आपदा को अवसर में बदल रहे हैं। लोग जॉब्स छूटने के बाद मिले इस फ्री टाइम में कई ऐसी चीज़ें कर रहे हैं जो हमेशा से करना चाहते थे, पर जॉब की वजह से ऐसा कर नहीं पाते थे। ये लोग अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं, अपने शौक पूरे कर रहे हैं, वैकेशन पर जा रहे हैं और इसके साथ ही बेहतर जॉब्स की तलाश भी कर रहे हैं।
आज़ादी वाली फीलिंग
कई लोग अपनी जॉब्स छूटने के बाद इतना तक कह रहे हैं कि उन्हें इसके बाद आज़ादी वाली फीलिंग आ रही है। इनमें से कई लोग ऐसे हैं जिन्हें अपनी पुरानी जॉब पसंद नहीं थी। ऐसे में लोग उन जॉब्स से निकाले जाने पर फ्री महसूस कर रहे हैं। इतना ही नहीं, कई लोग ऐसे भी हैं जो ज़्यादा काम नहीं करना चाहते और अपनी जॉब्स से निकाले जाने के बाद अब ऐसी जॉब्स में हाथ आज़मा रहे हैं जिनमें उन्ही बहुत ज़्यादा काम नहीं करना पड़ता। इस वजह से उन पर जॉब से जुड़ा किसी तरह का कोई प्रेशर नहीं रहता और वो अपने हिसाब से खुलकर काम कर पाते हैं।