scriptKabul Attack: बिडेन की आतंकियों को चेतावनी- हम भूलेंगे नहीं, माफ भी नहीं करेंगे, खोज-खोजकर शिकार करेंगे और तुम्हें मारेंगे | Kabul Airport Blast joe biden warns terrorists we will hunt you down | Patrika News
अमरीका

Kabul Attack: बिडेन की आतंकियों को चेतावनी- हम भूलेंगे नहीं, माफ भी नहीं करेंगे, खोज-खोजकर शिकार करेंगे और तुम्हें मारेंगे

काबुल एयरपोर्ट (Kabul Airport) पर हुए धमाकों में अब तक 11 अमरीकी नौसैनिक और नौसेना के एक मेडिकल ऑफिसर की मौत हुई है, जबकि 60 से अधिक सैनिक अस्पताल में मौत से जूझ रहे हैं।
 

Aug 27, 2021 / 07:54 am

Ashutosh Pathak

biden.jpg
नई दिल्ली।

अफगानिस्तान में तालिबान का कब्जा होते ही वहां अशांति फैलने लगी। गुरुवार को राजधानी काबुल (Kabul Attack) एक के बाद एक हुए सात बम धमाकों से दहल उठा। इस सीरियल बम ब्लास्ट में अब तक 72 लोगों के मारे जाने और करीब 150 लोगों के घायल होने का दावा किया जा रहा है। मृतकों में 12 अमरीकी सैनिक भी शामिल हैं। अपने सैनिकों की मौत से दुखी अमरीकी राष्ट्रपति जो बिडेन (Joe BIden) ने आतंकियों को अंजाम भुगतने की चेतावनी दी है।
मारे गए बाकि 60 लोगों के अफगानी नागरिक होने का अनुमान है। घायलों का इलाज अस्पतालों में चल रहा है। मृतकों की संख्या और बढऩे की आशंका भी जताई गई है। अमरीकी अधिकारियों के मुताबिक, 12 सैनिकों की मौत के अलावा हमारे 60 से अधिक जवान घायल हुए हैं।
https://twitter.com/POTUS/status/1431004614283993104?ref_src=twsrc%5Etfw
वहीं, रूस के विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा कि काबुल एयरपोर्ट के पास दो आत्मघाती हमलावर और कुछ बंदूकधारी थे, जिन्होंने भीड़ और सैनिकों को निशाना बनाया। हमले की जिम्मेदारी आईएसआईएस-के ने ली है।
यह भी पढ़ें
-

कजाकिस्तान के सैन्य गोदाम के पास विस्फोट, रक्षा मंत्रालय ने की पुष्टि

बहरहाल, अमरीका ने स्पष्ट कर दिया है इन धमाकों से वह डरेगा नहीं। अफगानिस्तान से अपने नागरिकों, ग्रीन कार्ड होल्डर्स, अफगानी सहयोगियों और अमरीकी सैनिकों को निकालने का अभियान जारी रहेगा। अमरीकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने इसकी पुष्टि की है।
अमरीकी अधिकारियों के अनुसार, काबुल एयरपोर्ट पर हुए धमाकों में अब तक 11 अमरीकी नौसैनिक और नौसेना के एक मेडिकल ऑफिसर की मौत हुई है, जबकि 60 से अधिक सैनिक अस्पताल में मौत से जूझ रहे हैं। अमरीकी अधिकारियों ने भी हमलों के लिए आईएस को जिम्मेदार ठहराया है।
https://twitter.com/POTUS/status/1431046190016180224?ref_src=twsrc%5Etfw
इन दहला देने वाले बम धमाकों में अपने सैनिकों को खोने के बाद अमरीकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने आतंकियों को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा- हम इसे भूलेंगे नहीं। तुम्हें माफ भी नहीं करेंगे। हम खोज-खोजकर शिकार करेंगे और तुम्हें मारेंगे। इसका अंजाम भुगतना ही होगा। बिडेन ने यह भी कहा कि काबुल एयरपोर्ट पर हुए हमलों में तालिबान और इस्लामिक स्टेट के बीच मिलीभगत का फिलहाल कोई सबूत नहीं मिला है। हम इन हमलों के बाद भी अफगानिस्तान से अमरीकी नागरिकों और अफगानी सहयोगियों को बाहर निकालेंगे। हमारा मिशन जारी रहेगा।
यह भी पढ़ें
-

काबुल हवाई अड्डे के बाहर बम विस्फोट, घटना की पेंटागन ने की पुष्टि

दूसरी ओर, मृतकों की संख्या को लेकर अभी तक साफ तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता, क्योंकि सभी के बयान अलग हैं। वहीं, अफगानिस्तान में अस्पतालों का संचालन करने वाली इटली की एक संस्था ने बताया कि हमले में घायल लोगों का इलाज चल रहा है। इनमें दस घायल ऐसे थे, जिन्होंने अस्पताल लाने के दौरान दम तोड़ दिया। अफगानिस्तान में संस्था के प्रबंधक मार्को पुनतिन ने बताया कि 24 घंटे सेवा जारी है। डॉक्टर और स्टॉफ हर समय उपलब्ध रहेंगे। घायलों की बढ़ती संख्या के बाद बिस्तरों की संख्या भी बढ़ाई जा रही है।

Hindi News / world / America / Kabul Attack: बिडेन की आतंकियों को चेतावनी- हम भूलेंगे नहीं, माफ भी नहीं करेंगे, खोज-खोजकर शिकार करेंगे और तुम्हें मारेंगे

ट्रेंडिंग वीडियो