जो बाइडन होंगे अमरीका के सबसे उम्रदराज राष्ट्रपति, कौन बना था सबसे कम उम्र में प्रेसीडेंट
अमरीकी इतिहास में 10 ही ऐसे प्रेसीडेंट बने जिनकी उम्र थी 50 से नीचे
50 से ज्यादा और 60 से कम उम्र वाले प्रेसीडेंट की संख्या है 24
सबसे कम उम्र में प्रेसीडेंट बनने का श्रेय जाता है थिओडोर रुजवेल्ट को
नई दिल्ली। जो बाइडन अमरीका के 46 वें राष्ट्रपति बनने के साथ अमरीकी इतिहास में सबसे ज्यादा उम्र के प्रेसीडेंट बनने का श्रेय हासिल करेंगे। खैर विदेशी मीडिया से लेकर भारतीय मीडिया तक जो बाइडन की उम्र को लेकर काफी चर्चा हो रही है। तो पत्रिका ने जॉर्ज वॉशिंगठन से लेकर अभी तक अमरीका में बने से सभी राष्ट्रपतियों के बारे में रिसर्च किया कि कौन किस उम्र में राष्ट्रपति बना है। वास्तव में ऐसे राष्ट्रपतियों की संख्या ज्यादा रही है, जिन्होंने 51 से 60 वर्ष तक बीच में राष्ट्रपति बने। वहीं 50 से कम उम्र में राष्ट्रपति बनने वालों की भी कोई कमी नहीं है। तो हमने अमरीकी राष्ट्रपतियों को उनकी उम्र के हिसाब से 4 ग्रुप में बांट दिया है। जिसमें चार टेबल दी गई है। जिसमें उनकी डेट ऑफ बर्थ के साथ उनके राष्ट्रपति बनने के साल के बारे में जिक्र किया गया है।