scriptजो बाइडन होंगे अमरीका के सबसे उम्रदराज राष्ट्रपति, कौन बना था सबसे कम उम्र में प्रेसीडेंट | Joe Biden will be oldest President of America, who became youngest | Patrika News
अमरीका

जो बाइडन होंगे अमरीका के सबसे उम्रदराज राष्ट्रपति, कौन बना था सबसे कम उम्र में प्रेसीडेंट

अमरीकी इतिहास में 10 ही ऐसे प्रेसीडेंट बने जिनकी उम्र थी 50 से नीचे
50 से ज्यादा और 60 से कम उम्र वाले प्रेसीडेंट की संख्या है 24
सबसे कम उम्र में प्रेसीडेंट बनने का श्रेय जाता है थिओडोर रुजवेल्ट को

Nov 08, 2020 / 06:42 am

Saurabh Sharma

joe_biden.jpg

नई दिल्ली। जो बाइडन अमरीका के 46 वें राष्ट्रपति बनने के साथ अमरीकी इतिहास में सबसे ज्यादा उम्र के प्रेसीडेंट बनने का श्रेय हासिल करेंगे। खैर विदेशी मीडिया से लेकर भारतीय मीडिया तक जो बाइडन की उम्र को लेकर काफी चर्चा हो रही है। तो पत्रिका ने जॉर्ज वॉशिंगठन से लेकर अभी तक अमरीका में बने से सभी राष्ट्रपतियों के बारे में रिसर्च किया कि कौन किस उम्र में राष्ट्रपति बना है। वास्तव में ऐसे राष्ट्रपतियों की संख्या ज्यादा रही है, जिन्होंने 51 से 60 वर्ष तक बीच में राष्ट्रपति बने। वहीं 50 से कम उम्र में राष्ट्रपति बनने वालों की भी कोई कमी नहीं है। तो हमने अमरीकी राष्ट्रपतियों को उनकी उम्र के हिसाब से 4 ग्रुप में बांट दिया है। जिसमें चार टेबल दी गई है। जिसमें उनकी डेट ऑफ बर्थ के साथ उनके राष्ट्रपति बनने के साल के बारे में जिक्र किया गया है।

theodore-roosevelt.jpg
41 से 50 तक बीच बनने वाले राष्ट्रपति

नामजन्मदिवसकिस वर्ष में बने राष्ट्रपतिराष्ट्रपति बनने के दौरान उम्र
जेम्स के पोल्क2 नवंबर 1795184550 वर्ष
मिलार्ड फिलमोर7 जनवरी 1800185050 वर्ष
फ्रैंकलिन पियरस23 नवंबर 1804185349 वर्ष
यूएस ग्रांट27 अप्रैल 1822186947 वर्ष
जेम्स ए गारफील्ड19 नवंबर 1831188150 वर्ष
ग्रोवर क्लीवलैंड18 मार्च 1837188548 वर्ष
थिओडोर रुजवेल्ट27 अक्टूबर 1858190143 वर्ष
जॉन एफ केनेडी29 मई 1917196144 वर्ष
बिल क्लिंटन19 अगस्त 1946199347 वर्ष
बराक ओबामा4 अगस्त 1961200948 वर्ष
abraham-lincoln.jpg

51 से 60 तक की उम्र में बने सबसे ज्यादा राष्ट्रपति

नामजन्मदिवसकिस वर्ष में बने राष्ट्रपतिराष्ट्रपति बनने के दौरान उम्र
जॉर्ज वॉशिंगठन22 फरवरी 1732178957 वर्ष
थॉमस जेफरसन13 अप्रैल 1743180158 वर्ष
जेम्स मेडिसन16 मार्च 1751180958 वर्ष
जेम्स मोनरे28 अप्रैल 1758181759 वर्ष
जॉन क्विंसी11 जुलाई 1767182558 वर्ष
मार्टिन वैन बुरेन5 दिसंबर 1782183755 वर्ष
जॉन टेलर29 मार्च 1790184151 वर्ष
अब्राहम लिंकन12 फरवरी 1809186152 वर्ष
एंड्रयू जॉनसन29 दिसंबर 1808186557 वर्ष
रदरफोर्ड की हेस4 अक्टूबर 1822187755 वर्ष
चेस्टर ए ऑर्थर5 अक्टूबर 1829188152 वर्ष
बेंजामिन हैरिसन20 अगस्त 1833188956 वर्ष
ग्रोवर क्लीवलैंड18 मार्च 1837189356 वर्ष
विलियम मैक्निली29 जनवरी 1843189754 वर्ष
वुड्रो विल्सन28 दिसंबर 1856191357 वर्ष
वॉरेन जी हार्डिंग2 नवंबर 1965192156 वर्ष
कैल्विन कुलिज4 जुलाई 1872192351 वर्ष
हर्बर्ट हूवर10 अगस्त 1874192955 वर्ष
फ्रैंक्लिन डी रुजवेल्ट30 जनवरी 1882193351 वर्ष
विलियम हॉवर्ड टाफ्ट15 सितंबर 1857190952 वर्ष
लिंडन बी जॉनसन27 अगस्त 1908196355 वर्ष
रिचर्ड निक्सन9 जनवरी 1913196956 वर्ष
जिमी कार्टर1 अक्टूबर 1924197753 वर्ष
जॉर्ज डब्ल्यू बुश6 जुलाई 1946200155 वर्ष
ronald-reagan.jpg

61 से 70 तक की उम्र में ये बने अमरीकी राष्ट्रपति

नामजन्मदिवसकिस वर्ष में बने राष्ट्रपतिराष्ट्रपति बनने के दौरान उम्र
जान एडम्स30 अक्टूबर 1735179762 वर्ष
एंड्रयू जैक्सन15 मार्च 1767182962 वर्ष
विलियम हैरिसन9 फरवरी 1773184168 वर्ष
जैक्हरी टेलर24 नवंबर 1784184965 वर्ष
जेम्स बुशनन23 अप्रैल 1791185766 वर्ष
हैरिस ट्रूमन8 मई 1884194561 वर्ष
डिव्हाइट एसिनहोवर14 अक्टूबर 1890195363 वर्ष
गेराल्ड फोर्ड14 जुलाई 1913197461 वर्ष
रोनाल्ड रीगन6 फरवरी 1911198170 वर्ष
जॉर्ज एचडब्ल्यू बुश12 जून 1924198965 वर्ष
डोनाल्ड ट्रंप14 जून 1946201770 वर्ष

Hindi News / world / America / जो बाइडन होंगे अमरीका के सबसे उम्रदराज राष्ट्रपति, कौन बना था सबसे कम उम्र में प्रेसीडेंट

ट्रेंडिंग वीडियो