दोनों देशों के उच्च अधिकारियों के बीच हुई बैठक में अमरीका ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में एक बार फिर भारत का खुलकर साथ देने का वादा किया है। शीर्ष स्तर के अधिकारियों के बीच हुई बैठक में दोनों पक्ष इस बात पर सहमत हुए कि पाकिस्तान आतंकवाद के खिलाफ ठोस कार्रवाई करे। पाकिस्तान अपनी जमीन पर आतंकी संगठनों को पनाह देना बंद करे। दोनों देशों के प्रतिनिधिमंडल इस बात पर सहमत हुए कि जो लोग या देश किसी भी रूप में आतंकवाद का समर्थन करते हैं उन्हें इन घटनाओं के लिए जवाबदेह ठहराया जाए।
विदेश सचिव गोखले ने पुलवामा हमले के बाद भारत को अमरीका से मिले समर्थन को लेकर ट्रंप सरकार और पोम्पियो की तारीफ की। बातचीत में पोम्पियो ने गोखले से कहा कि अमरीका पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद के बारे में भारत की चिंताओं को समझने की कोशिश करेगा। अमरीका आतंक के हर फार्मेट का सामना करने में भारत का साथ देने की बात कही है। उन्होंने कहा कि आतंकवाद को खत्म करना अमरीका की पहली प्राथमिकता है।