scriptइमरान खान का अमरीका दौरा: विश्व बैंक चीफ से मिले पाक पीएम, आज होगी डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात | Imran khan meets World bank chief David Malpass | Patrika News
अमरीका

इमरान खान का अमरीका दौरा: विश्व बैंक चीफ से मिले पाक पीएम, आज होगी डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात

Imran Khan US Visit: पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने आर्थिक स्थिति को लेकर विश्व बैंक के अध्यक्ष डेविड मलपास से खास चर्चा की
तीन दिन के अमरीकी दौरे पर गए पाकिस्तानी पीएम की ट्रंप से मुलाकात 22 जुलाई को होगी

 

Jul 22, 2019 / 12:24 pm

Mohit Saxena

imran with world bank officials

वॉशिंगटन। तीन दिवसीय अमरीका के दौरे पर पहुंचे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ( Imran Khan) ने रविवार को विश्व बैंक के अध्यक्ष डेविड मलपास के साथ वार्ता की। पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी और पीएम के सलाहकार अब्दुल रजाक दाऊद, पीएम के वित्त सलाहकार अब्दुल हफीज शेख भी बैठक के दौरान उपस्थित थे।

इमरान खान आज अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे ।

अमरीका: फिर शर्मसार हुए पाक पीएम इमरान, भाषण के दौरान लगे पाकिस्तान विरोधी नारे

https://twitter.com/hashtag/PMIKVisitingUS?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

इस दौरान इमरान खान ने पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति को लेकर मलपास से खास चर्चा की। गौरतलब कि पाक के पास विदेशी मुद्र भंडार लगातार कम होता जा रह है। पाक लगातार विश्व आर्थिक संस्थाओं से मदद की गुहार लगा रहा है। अमरीका के कड़े प्रतिबंधों के चलते और पाकिस्तान की नीतियों के कारण कोई पाक को कहीं से भी मदद नहीं मिल रही है।

इससे पहले डेविड लिपटन,अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के कार्यवाहक प्रबंध निदेशक ने वाशिंगटन डीसी में पाकिस्तान के दूतावास में खान को बुलाया। गौरतलब है कि पाकिस्तानी नेता, चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ जनरल क़मर जावेद बाजवा और इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) के महानिदेशक फ़ैज़ हमीद के साथ शनिवार को वाशिंगटन पहुंचे थे। खान वाइट हाउस में अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिलने वाले हैं।
विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

Hindi News / world / America / इमरान खान का अमरीका दौरा: विश्व बैंक चीफ से मिले पाक पीएम, आज होगी डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात

ट्रेंडिंग वीडियो