इमरान खान आज अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे ।
अमरीका: फिर शर्मसार हुए पाक पीएम इमरान, भाषण के दौरान लगे पाकिस्तान विरोधी नारे इस दौरान इमरान खान ने पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति को लेकर मलपास से खास चर्चा की। गौरतलब कि पाक के पास विदेशी मुद्र भंडार लगातार कम होता जा रह है। पाक लगातार विश्व आर्थिक संस्थाओं से मदद की गुहार लगा रहा है। अमरीका के कड़े प्रतिबंधों के चलते और पाकिस्तान की नीतियों के कारण कोई पाक को कहीं से भी मदद नहीं मिल रही है।
इससे पहले डेविड लिपटन,अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के कार्यवाहक प्रबंध निदेशक ने वाशिंगटन डीसी में पाकिस्तान के दूतावास में खान को बुलाया। गौरतलब है कि पाकिस्तानी नेता, चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ जनरल क़मर जावेद बाजवा और इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) के महानिदेशक फ़ैज़ हमीद के साथ शनिवार को वाशिंगटन पहुंचे थे। खान वाइट हाउस में अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिलने वाले हैं।
विश्व से जुड़ी
Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें
Facebook पर Like करें, Follow करें
Twitter पर ..