scriptअमरीकी स्वतंत्रता संग्राम : एक नजर | Important facts about US independence movement | Patrika News
अमरीका

अमरीकी स्वतंत्रता संग्राम : एक नजर

अंग्रेजों के अत्याचार और औपनिवेशिक शोषण के विरुद्ध 18 वीं सदी के अंतिम वर्षों में अमरीकी निवासियों ने जबरदस्त प्रतिक्रिया दी और ब्रिटिश सत्ता का जुआ उतार फेंका। 4 जुलाई को संयुक्त राज्य अमरीका के स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाया जाता है।

Jul 04, 2018 / 01:46 pm

Siddharth Priyadarshi

नई दिल्ली। 1442 ई० में कोलंबस ने एक नई दुनिया की खोज की। इसके साथ ही तत्कालीन विश्व की शक्तियों ने इस नई दुनिया अमरीका पर अपनी प्रभुता स्थापित करने के प्रयास शुरू कर दिए। डच, स्पेनिश और अंग्रजों ने इस महाद्वीप पर अपनी सत्ता स्थापित करने के लिए कोशिशें शुरू कर दीं। शुरू में स्पेन इस होड़ में सबसे आगे था लेकिन समय बीतने के साथ इंग्लैंड इस महाद्वीप की अकेली सत्ता के रूप में उभर कर सामने आया। अंग्रेजों ने इस महाद्वीप पर अपने 13 उपनिवेश स्थापित किये।
जब आजाद हुआ अमरीका

अंग्रेजों के अत्याचार और औपनिवेशिक शोषण के विरुद्ध 18 वीं सदी के अंतिम वर्षों में अमरीकी निवासियों ने जबरदस्त प्रतिक्रिया दी और ब्रिटिश सत्ता का जुआ उतार फेंका। 4 जुलाई को संयुक्त राज्य अमरीका के स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाया जाता है। मानव की प्रगति में अमरीका के स्वतंत्रता संग्राम बहुत महत्वपूर्ण है। इस क्रांति के फलस्वरूप नई दुनिया में न केवल एक नए मजबूत देश का जन्म हुआ बल्कि मानव जाति के इतिहास में एक नए युग का सूत्रपात हुआ। अमरीका के स्वतंत्रता संग्राम का महत्व विश्व इतिहास में एक महत्वपूर्ण घटना है।
अमरीकी स्वतंत्रता संग्राम के महत्वपूर्ण तथ्य

– अमरीका में ब्रिटिश औपनिवेशक साम्राज्‍य की नींव सम्राट जेम्स प्रथम के काल में रखी गई

– अमरीका की आजादी की लड़ाई 1776 से शुरू होकर 1783 में खत्म हुई
– अमरीका को पूर्ण स्‍वतंत्रता 4 जुलाई 1776 को मिली

– अमरीकी स्‍वतंत्रता संग्राम के अगुवा जॉर्ज वाशिंगटन थे

– बोस्‍टन की चाय पार्टी स्‍वतंत्रता संग्राम का तात्‍कालिक कारण थी

– प्रजातंत्र की सबसे पहली बुनियाद अमरीका में रखी गई थी
– धर्मनिरपेक्ष राज्‍य की स्‍थापना सबसे पहले अमेरिका में हुई.

– दुनिया में सर्वप्रथम लिखित संविधान 1789 ई. में संयुक्‍त राज्‍य अमरीका में लागू हुआ

– संयुक्‍त राज्‍य अमरीका पहला देश था जिसने मनुष्‍यों की समानता और उसके मौलिक अधिकारों की घोषणा की
– अमरीका में 1808 ई. में दास प्रथा अवैध घोषित की गई

– अमरीका में दक्षिण और उत्‍तरी राज्‍यों के बीच गृह युद्ध की शुरुआत 1861 में हुई

– 1 जनवरी 1863 ई. को अब्राहम लिंकन ने दास प्रथा का उन्‍मूलन किया
– लोकतंत्र जनता का, जनता के द्वारा और जनता के लिए शासन है, यह अब्राहम लिंकन का कालजयी कथन है

– 1781 ई. में अमरीकी उपनिवेशी सेना के सम्‍मुख आत्‍मसमर्पण करनेवाला ब्रिटेन का सेनापति लॉर्ड कार्नवालिस था जिसको बाद में भारत का गवर्नर जनरल बनाया गया

Hindi News / world / America / अमरीकी स्वतंत्रता संग्राम : एक नजर

ट्रेंडिंग वीडियो