2020 से ही शुरू कर दी थी चोरी
रिपोर्ट के मुताबिक़ चीन के इन हैकर्स ने 2020 से ही अमरीका के कोविड रिलीफ फंड से रुपये चुराने का काम शुरू कर दिया था। 2020 में ही कोविड (कोरोना) दुनियाभर में फैला था। इससे लड़ाई के लिए दुनियाभर में अलग-अलग फंड्स की स्थापना की गई। अमरीका में बने इसी सरकारी रिलीफ फंड को चीन के हैकर्स ने निशाना बनाया और करीब 20 मिलियन डॉलर्स की सेंध लगा दी।
रूस ने जापान के पास कुरील आइलैंड पर तैनात किया डिफेंस मिसाइल सिस्टम, बढ़ सकती है टेंशन
करीब 2,000 अकाउंट्स को बनाया गया निशाना
रिपोर्ट के अनुसार चीन की सरकार से संबंधित इन हैकर्स ने अमरीका के कई राज्यों के करीब 2,000 अकाउंट्स को निशाना बनाया। इसके तहत कोविड से राहत के लिए स्मॉल बिज़नेस लोन, अनएम्प्लॉयमेंट फंड में से पैसे चोरी किए गए। रिपोर्ट के अनुसार 20 मिलियन डॉलर्स को चुराने के लिए चीन के हैकर्स ने करीब 40,000 ट्रांज़ैक्शन्स किए।
नेशनल पैंडेमिक फ्रॉड रिकवरी कोऑर्डिनेटर फॉर सीक्रेट सर्विस ने दिया बयान
नेशनल पैंडेमिक फ्रॉड रिकवरी कोऑर्डिनेटर फॉर सीक्रेट सर्विस (National Pandemic Fraud Recovery Coordinator For Secret Service) रॉय डॉटसन (Roy Dotson) ने इस पूरे मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “हैकर्स के इस ग्रुप ने अमरीका के सभी 50 राज्यों को निशाना बनाया है। और अगर हम सोचते हैं कि उन्होंने ऐसा नहीं किया, तो यह एक मूर्खता होगी।”