scriptG20: अर्जेंटीना में मीडिया ने कार्टून कैरेक्टर से की पीएम मोदी की तुलना, छिड़ गया विवाद | G20: Argentina media compares Simpsons APU to PM Modi, outrage on soci | Patrika News
अमरीका

G20: अर्जेंटीना में मीडिया ने कार्टून कैरेक्टर से की पीएम मोदी की तुलना, छिड़ गया विवाद

ब्यूनस आयर्स में चल रहे G20 सम्मेलन के दौरान अर्जेंटीना के एक न्यूज चैनल ने कथितरूप से पीएम मोदी के पहुंचने पर कार्टून द सिंपसंस के अपू कैरेक्टर की तस्वीर दिखाई।

Apu

G20: अर्जेंटीना की मीडिया ने कार्टून कैरेक्टर से की पीएम मोदी तुलना, छिड़ गया विवाद

नई दिल्ली। ब्यूनस आयर्स में चल रहे G20 सम्मेलन के दौरान अर्जेंटीना के एक न्यूज चैनल ने कथितरूप से पीएम मोदी के पहुंचने पर कार्टून द सिंपसंस के अपू कैरेक्टर की तस्वीर दिखाई। इसके साथ ही किसी देश के प्रधानमंत्री की गरिमा का ख्याल न रखते हुए मीडिया ने अपनी भूमिका पर ही सवालिया निशान खड़े कर दिए। चैनल पर दिखाए गए इस विवादास्पद विजुअल के बाद से सोशल मीडिया पर यूजर्स में जमकर बहस छिड़ गई।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक क्रोनिका टीवी ने ‘अपू एराइव्स’ (अपू पहुंचा) हेडलाइन लिखकर ब्यूनस आयर्स में उतरते एयर इंडिया के विमान के विजुअल दिखाए। इस दौरान चैनल ने आधी स्क्रीन पर अपू कैरेक्टर जबकि आधी स्क्रीन पर पीएम मोदी को लेकर पहुंचे एयर इंडिया के विमान को उतरते दिखाया।
https://twitter.com/CronicaTV?ref_src=twsrc%5Etfw
मीडिया के इस कदम को नस्लीय सोच का परिणाम बताते हुए चर्चा शुरू हो गई। इस बहस का केंद्र द सिंपसंस कार्टून का मशहूर कैरेक्टर अपू नहासैपीमैपेटिलॉन बना रहा। द सिंपसंस का यह कैरेक्टर 1990 से जुड़ा हुआ है और इसका किरदार एक अंग्रेज अभिनेता हैंक अजारिया ने निभाया जिनकी बोली हिंदुस्तानियों से काफी मेल खाती है।
सोशल मीडिया पर ढेरों यूजर्स ने इस पर अपना गुस्सा जाहिर किया। इन्होंने चैनल पर नस्लीय और दकियानूसी सोच वाला मीडिया होने का भी आरोप लगाया। इतना ही नहीं भारतीय-अमरीकी कॉमेडियन हरी कोंडाबोलू ने भी कार्टून कैरेक्टर से पीएम की तुलना को आड़े हाथों लिया और ट्वीट पर लिखा, “यह सच नहीं हो सकता, सही?” कोंडाबोलू ने अपू के कैरेक्टर की नस्लीय छवि को सामने लाते हुए एक डॉक्यूमेंट्री बनाई थी।
https://twitter.com/harikondabolu/status/1068525246926356482?ref_src=twsrc%5Etfw
गौरतलब है कि बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्यूनस आयर्स पहुंचे थे। G20 सम्मेलन के साथ ही उनकी अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे के साथ त्रिपक्षीय वार्ता हुई। जबकि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीन के प्रमुख शी जिनपिंग से अलग-अलग मुलाकात हुई। प्रधानमंत्री मोदी ने सऊदी अरब के राजकुमार मोहम्मद बिन सलमान से भी चर्चा की।

Hindi News / world / America / G20: अर्जेंटीना में मीडिया ने कार्टून कैरेक्टर से की पीएम मोदी की तुलना, छिड़ गया विवाद

ट्रेंडिंग वीडियो