scriptG-7 देश 31 अगस्त तक काबुल एयरपोर्ट को खाली नहीं करेंगे, बिडेन बोले- तालिबान को सहयोग करना ही होगा | g-7 meeting joe biden says not evacuate kabul airport till 31 august | Patrika News
अमरीका

G-7 देश 31 अगस्त तक काबुल एयरपोर्ट को खाली नहीं करेंगे, बिडेन बोले- तालिबान को सहयोग करना ही होगा

ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि सभी देशों ने इसे तालिबान से किसी भी संपर्क की पहली शर्त माना है।
 

Aug 25, 2021 / 11:15 am

Ashutosh Pathak

biden.jpg
नई दिल्ली।

दुनिया की 7 सबसे विकसित अर्थव्यवस्थाओं की मौजूदगी वाले शक्तिशाली जी-7 संगठन ने स्पष्ट शब्दों में तालिबान से कह दिया है कि वे 31 अगस्त की समयसीमा तक काबुल एयरपोर्ट खाली नहीं करेंगे। उन्होंने यह भी बता दिया है कि तालिबान को इसके बाद भी उड़ान भरने और बाहर जाने वाले अफगान नागरिकों को सुरक्षित राह देनी होगी।
ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि सभी देशों ने इसे तालिबान से किसी भी संपर्क की पहली शर्त माना है। वहीं, अमरीकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने कहा कि तालिबान के सहयोग करने पर ही समयसीमा के अंदर अफगानिस्तान को खाली किया जा सकेगा।
https://twitter.com/ANI/status/1430283847913013248?ref_src=twsrc%5Etfw
ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के मुताबिक, हमने तय किया है कि अफगानिस्तान फिर आतंकवाद का जन्मदाता देश नहीं बन सकता। अफगानिस्तान एक नार्कों यानी नशीले पदार्थों वाला देश नहीं हो सकता। लड़कियों को 18 साल की उम्र तक शिक्षा देनी ही होगी।
यह भी पढ़ें
-

यह खूबसूरत लडक़ी दस साल तक लडक़ा बनकर तालिबानी आतंकियों के बीच घूमती रही, जानिए अब कहां और किस हाल में है

हालांकि, जॉनसन ने इस सवाल का जवाब नहीं दिया कि क्या अमरीकी राष्ट्रपति जो बिडेन से उनके तालिबान से निपटने के तरीके और अफगानिस्तान में अमरीकी जवानों के बने रहने की समय-सीमा को आगे बढ़ाने से इनकार करने को लेकर अन्य जी-7 नेताओं ने बैठक में नाराजगी जाहिर की है।
वहीं, अमरीकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने कहा कि हम 31 अगस्त तक अफगानिस्तान छोडऩे की दिशा में काम कर रहे हैं। मगर यह तभी संभव होगा, जब तालिबान सहयोग करे। जो लोग एयरपोर्ट पहुंचना चाहते हैं, उन्हें नहीं रोका जाए और न ही हमारे किसी ऑपरेशन में किसी भी तरह की रुकावट पैदा की जाए।
यह भी पढ़ें
-

एक साल पहले तक आलीशान कार में घूमता था यह शख्स और अमरीकी सेना के जवान करते थे इनकी सुरक्षा, अब अकेले साइकिल से घर-घर पहुंचा रहे पिज्जा, जानिए क्या है पूरा मामला

जो बिडेन ने यह भी कहा कि जी-7 नेताओं, यूरोपिय यूनियन, नॉटो और संयुक्ट राष्ट्र तालिबान के खिलाफ हमारी सोच के साथ खड़े हैं। हम देखेंगे कि वह क्या करते हैं और उसी आधार पर आगे फैसला लिया जाएगा। बिडेन ने कहा कि आने वाले दिनों में तालिबान के बर्ताव को देखकर ही हम भविष्य की रणनीति पर काम करेंगे।

Hindi News / world / America / G-7 देश 31 अगस्त तक काबुल एयरपोर्ट को खाली नहीं करेंगे, बिडेन बोले- तालिबान को सहयोग करना ही होगा

ट्रेंडिंग वीडियो