scriptमरने के चार साल बाद पिता ने बेटी के जन्मदिन पर भेजा अंतिम पत्र, कहा- मैं तुम्हारे आस-पास | Father sent letter to daughter after death said i am around You | Patrika News
अमरीका

मरने के चार साल बाद पिता ने बेटी के जन्मदिन पर भेजा अंतिम पत्र, कहा- मैं तुम्हारे आस-पास

5 सालोँ से हर बार बेले को उनके जन्मदिन पर उनके पापा की तरफ से एक फूलों का गुलदस्ता और एक नोट मिलता आ रहा है।

Nov 28, 2017 / 01:33 pm

Mohit sharma

Father sent letter to daughter after death

नई दिल्ली। अमरीका में टेनेसी की एक बेटी का एक बहुत ही भावुक ट्वीट वायरल हो गया। टेनेसी की रहने वाली बेले सेलर्स ने अपने जन्मदिन से जुड़ा एक ट्वीट किया जो की अचानक वायरल हो गया। इस ट्वीट को अभी तक 14 लाख से ज्यादा लोगो ने लाइक किया है, साढ़े तीन लाख से ज्यादा लोगो ने रीट्वीट किया और करीब 13000 से ज्यादा लोगो ने इस पर कमेंट किया है।

ट्वीट में जन्मदिन से जुड़ी तस्वीरें

इस ट्वीट में बेले ने अपने 21वें जन्मदिन से जुड़े कुछ तस्वीरें शेयर की थी। उन तस्वीरों में उनके पिता द्वारा दिए गुलदस्ते और एक लेटर की फोटो है। खास बात यह है कि जब वो 16 साल की थी तभी कैंसर होने के कारण उनके पिता की मृत्यु हो गयी थी। फिर भी पिछले 5 सालोँ से हर बार बेले को उनके जन्मदिन पर उनके पापा की तरफ से एक फूलों का गुलदस्ता और एक नोट मिलता आ रहा है। इस वर्ष भी बेले के जन्मदिन पर उन्हें ऐसे ही एक लेटर मिला। ये उनके पापा के तरफ से उनके लिए आखिरी लेटर है। वेले अपने पिता द्वारा भेजे के लैटर का आपने हाथ पर टैटू बनवाया है।

लेटर में पिता का आशीर्वाद

इस लेटर में उसके पापा ने उन्हें ढेरों शुभकामनाएं दी और उन्हें अपनी जिंदगी खुशी से बिताने की सलाह दी है। उन्होंने लेटर में लिखा कि-‘ बेले, हमारे मिलने तक यह तुम्हारे लिए मेरा आखिरी पत्र है। मैं नहीं चाहता की तुम अब मेरे लिए एक भी और आंसू बहाओ, क्योंकि मैं अब एक बेहतर जगह पर हू। तुम मेरे जीवन की सबसे अनमोल रतन थी और हमेशा रहोगी। यह तुम्हारा 21वां जन्मदिन है, और मैं चाहता हूं तुम हमेशा अपनी मां की इज्जत करो। हमेशा खुश रहो और अपनी जिंदगी जी भर कर जीयो। मैं अभी भी हमेशा तुम्हारे साथ हूं, बस आसपास देखना मैं नज़र आ जाऊंगा। बहुत सारा प्यार। जन्मदिन मुबारक हो, तुम्हारा पिता।’

हर बार करती थी पोस्ट, इस बार ट्वीट वायरल

बेले हर बार अपने जन्मदिन पर इन उपहारों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करती थीं। जिन पर बस उनके ही कुछ दोस्तों का ध्यान जाता था। इस बार भी बेले को यही उम्मीद थी कि सिर्फ 10-12 लाइक ही आयेंगे। लेकिन इस बार उन्हें ऐसी प्रतिक्रियाएं मिली जिसकी उन्होंने कभी कल्पना नहीं की थी।

पत्र की वजह से हर जन्मदिन से पहले उत्साह

बेले जब 16 साल की थी तभी उनके पिता के बीमारी के बारें में पता चला था। कुछ दिनों बाद उनके मृत्यु से वो टूट गयी थी। जब बेले को उनके 17वें जन्मदिन पर पहली बार उपहार मिला तो वो बहुत खुश हो गयी थी। उन्होंने बताया की उनके पिता ने पहले ही लेटर लिख कर उनके लिए फूलों की बुकिंग भी कर दी थी। अभी तक वो हर जन्मदिन से पहले बहुत उत्साहित रहती थी, क्योकि उनको लेटर का इंतजार रहता था।

इस बार पिता का आखिरी पत्र

इस बार उनके पिता की तरफ से उनके लिए आखिरी पत्र था। यह सोच कर वो काफी उदास भी हुई। उन्होंने ट्वीटर पर लिखा की ‘ अभी तक हर साल पापा के लेटर मिलने पर ऐसा लगता था की वो मेरे आसपास ही हैं, इस बार यह अंतिम लेटर है यह जान कर बुरा लग रहा’।

Hindi News / world / America / मरने के चार साल बाद पिता ने बेटी के जन्मदिन पर भेजा अंतिम पत्र, कहा- मैं तुम्हारे आस-पास

ट्रेंडिंग वीडियो