scriptट्रंप ने नए रक्षा विधेयक पर किए हस्ताक्षर, जानिए क्या खास है इस बार | Donald trump signs defence policy bill with thesed historical changes | Patrika News
अमरीका

ट्रंप ने नए रक्षा विधेयक पर किए हस्ताक्षर, जानिए क्या खास है इस बार

ट्रंप ने देश के लिए 717 अरब डॉलर के रक्षा विधेयक को पारित कर दिया।

Aug 14, 2018 / 01:16 pm

Shweta Singh

Donald trump signs defence policy bill with thesed historical changes

ट्रंप ने नए रक्षा विधेयक पर किए हस्ताक्षर, जानिए क्या खास है इस बार

वाशिंगटन। अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को रक्षा मामले में एक बड़ा फैसला लिया है। दरअसल ट्रंप ने देश के लिए 717 अरब डॉलर के रक्षा विधेयक को पारित कर दिया। हस्ताक्षर से पहले ट्रंप ने मीडिया को संबोधित भी किया।

एनडीएए सेना और योद्धाओं का सबसे बड़ा हितैषी: ट्रंप

अपने संबोधन में ट्रंप ने कहा, ‘नेशनल डिफेंस आथॉराइजेशन एक्ट (एनडीएए) आधुनिक इतिहास में हमारी सेना और योद्धाओं का सबसे बड़ा हितैषी है। मैं इसका हिस्सा बनकर गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं।’ उन्होंने आगे ये भी कहा, ‘यह बहुत मुश्किल नहीं था। आप जानते हैं, मैं कांग्रेस के पास गया। मैंने कहा कि चलो इसे करते हैं..हमें यह करना है। हम अपनी सेना को अत्यधिक मजबूत करने जा रहे हैं जो पहले कभी नहीं की गई और यही हमने किया।’

इनकी मौजूदगी में किया हस्ताक्षर

मीडिया में छपी रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप ने न्यूयॉर्क के फोर्ट ड्रम के दौरे के दौरान विधेयक पर हस्ताक्षर किए। उस दौरान वहां उनके साथ उपराष्ट्रपति माइक पेंस, उप रक्षामंत्री पैट्रिक शनाहन और ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ जोसेफ डनफोर्ड मौजूद थे।

कुछ ऐसा है विधेयक

जानकारी के मुताबिक इस विधेयक में पेंटागन बजट और ऊर्जा विभाग के रक्षा कार्यक्रमों के लिए लगभग 639 अरब डॉलर आवंटित किए गए हैं। इसके साथ ही ओवरसीज कॉटिंजेंसी ऑपरेशन्स (ओसीओ) नामक युद्ध कोष के लिए 69 अरब डॉलर को मंजूरी दी गई। जिसमें सेना, नौसेना और वायु सेना में 15,600 जवानों को शामिल करने की भी बात कही गई है। इसके साथ इसमें 77 एफ-35 जेट और 13 नए युद्धपोत को भी शामिल किया गया है।

विधेयक में सैनिकों को 2.6 फीसदी वेतनवृद्धि का भी जिक्र

रिपोर्ट में ये भी कहा गया, विधेयक में सैनिकों को 2.6 फीसदी वेतनवृद्धि का भी जिक्र है जो नौ सालों में सबसे अधिक है। वित्त वर्ष 2019 के लिए इस विधेयक का नाम रिपब्लिकन की ओर से राष्ट्रपति पद के पूर्व दावेदार और ट्रंप के प्रमुख आलोचकों में से एक सीनेटर जॉन मैक्केन के नाम पर रखा गया है। हालांकि, सोमवार को अपने संबोधन में ट्रंप ने सीनेटर जॉन के नाम का उल्लेख नहीं किया।

Hindi News / world / America / ट्रंप ने नए रक्षा विधेयक पर किए हस्ताक्षर, जानिए क्या खास है इस बार

ट्रेंडिंग वीडियो