scriptट्रंप ने फिर दी चीन को धमकी, कहा- ‘हमें नहीं चाहिए ड्रोन, तुम ही रख लो’ | Donald Trump Attacks China, Tweets 'We Don't Want Drone They Stole - Let Them Keep It' | Patrika News
अमरीका

ट्रंप ने फिर दी चीन को धमकी, कहा- ‘हमें नहीं चाहिए ड्रोन, तुम ही रख लो’

अमरीका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने फिर से चीन पर ट्विटर के जरिए हमला बोला है।

Dec 18, 2016 / 12:08 pm

ललित fulara

Donald Trump

Donald Trump

वॉशिंगटन। अमरीका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने फिर से चीन पर ट्विटर के जरिए हमला बोला है। ट्रंप का कहना है कि चीन ने अमरीका के जिस ड्रोन को चुराया है, उसे वो ही रख ले। बता दें कि चीन ने गुरुवार को दक्षिण चीन सागर में अमरीका के ड्रोन को जब्त कर लिया था।

चीन के प्रति आक्रमक रुख दिखा रहे हैं ट्रंप
ट्रंप ने ट्वीट कर कहा, ‘चीन ने हमारे जिस ड्रोन को चुराया है हम उसे वापस नहीं चाहते हैं। इसे चीन ही रख ले।’ गौरतलब है कि डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति बनने के बाद चीन को लेकर लगातार आक्रमक रुख अपना रहे हैं। इससे पहले भी वो कई बार चीन को अप्रत्यक्ष तौर पर धमका चुके हैं। उन्होंने दक्षिण चीन सागर पर चीन के दावे को लेकर भी सवाल खड़े किए थे। ताइवान की राष्ट्रपति से मुलाकात को लेकर चीन ट्रंप से खफा चल रहा है और ट्रंप लगातार आग में घी डालने का काम कर रहे हैं। इससे पहले व्यापार के मुद्दे और कर में अमरीका को छुट नहीं दिए जाने के मुद्दे को लेकर भी ट्रंप ने चीन को निशाना बनाया था।

ट्रंप ने ट्विटर पर लिखा है कि हम चीन से नौसेना के समुद्र के अंदर चलने वाले अंडरवाटर ग्लाइडर को वापस नहीं चाहते हैं। उसे चीन को ही रख लेने देना चाहिए।

चीन वापस देना चाहता था ड्रोन, ट्रंप ने पहले ही साध दिया निशाना

वहीं, अमरीका सेना का कहना है कि चीन से ड्रोन वापस लेने को लेकर समझौता किया जा रहा है। बता दें कि अमरीका ने चीन पर ड्रोन के गैरकानूनी तरीके से जब्ती का आरोप लगाते हुए इसकी वापसी की मांग की थी। इसे लेकर समझौता चल रहा है। हालांकि, चीन ने भी ड्रोन को वापस देने की बात कही थी। लेकिन इस बीच ट्रंप ने ट्वीट कर चीन पर निशाना साधा और इस ड्रोन को उसे ही रख लेने की नसीहत दे डाली।







Hindi News / world / America / ट्रंप ने फिर दी चीन को धमकी, कहा- ‘हमें नहीं चाहिए ड्रोन, तुम ही रख लो’

ट्रेंडिंग वीडियो