अमरीका ने अपने नागरिकों को आगाह करते हुए कहा कि कम से कम भारत-पाकिस्तान सीमा से लगते 10 किलोमीटर क्षेत्र का तो कतई दौरा न करें। पुलवामा हमले के बाद भारत और पाकिस्तन के बीच तनाव कम होने में अभी समय लगेगा। इसलिए वहां की यात्रा से बचना ही बेहतर रहेगा। ट्रंप प्रशासन की ओर से यह एडवाइजरी दोनों देश के बीच जारी तनाव को देखते हुए किया गया है।
इससे पहले पुलवामा में आतंकी हमले के बाद 16 फरवरी को व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी सारा सैंडर्स ने आधिकारिक बयान में कहा था कि अमरीका पाकिस्तान को आदेश देता है कि वह तुरंत आतंकियों को मिल रहा समर्थन और उनके सुरक्षित ठिकानों को खत्म करे। जो भी आतंकी संगठन उसकी सरजमीं पर सक्रिय हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। इन आतंकियों का सिर्फ एक ही मकसद है और वह है कश्मीर में हिंसा और आतंकवाद को बढ़ावा देना।