scriptडोनाल्‍ड ट्रंप प्रशासन ने जारी की नई एडवाइजरी, कश्‍मीर जाने से बचें अमरीकी नागरिक | Donald Trump Admin releases new advisory US citizen avoid kashmir | Patrika News
अमरीका

डोनाल्‍ड ट्रंप प्रशासन ने जारी की नई एडवाइजरी, कश्‍मीर जाने से बचें अमरीकी नागरिक

खतरे से खाली नहीं है कश्‍मीर का दौरा करना
भारत-पाक के बीच तनाव कम करने में लगेगा समय
आतंकियों का मकसद कश्‍मीर में अशांति को बढ़ावा देना है

Mar 11, 2019 / 10:02 am

Dhirendra

US

डोनाल्‍ड ट्रंप प्रशासन ने जारी की नई एडवाइजरी, कश्‍मीर जाने से बचें अमरीकी नागरिक

नई दिल्‍ली। भारत की यात्रा करने वाले अमरीकी नागरिकों के लिए डोनाल्‍ड ट्रंप प्रशासन ने नई एडवाइजरी जारी की है। इस एडवाइजरी में ट्रंप प्रशासन ने अपने नागरिकों से कहा है कि वो आतंकवादी घटनाओं और जम्‍मू-कश्‍मीर में अशांति को देखते हुए वहां की यात्रा न करें।
हसन नसरल्‍लाह झुकने को तैयार नहीं, प्रतिबंधों का सामना करने के लिए समर्थकों से की दान की अपील

यात्रा को लेकर किया आगाह
अमरीका ने अपने नागरिकों को आगाह करते हुए कहा कि कम से कम भारत-पाकिस्‍तान सीमा से लगते 10 किलोमीटर क्षेत्र का तो कतई दौरा न करें। पुलवामा हमले के बाद भारत और पाकिस्‍तन के बीच तनाव कम होने में अभी समय लगेगा। इसलिए वहां की यात्रा से बचना ही बेहतर रहेगा। ट्रंप प्रशासन की ओर से यह एडवाइजरी दोनों देश के बीच जारी तनाव को देखते हुए किया गया है।
जापान में विशालकाय समुद्री जीव से टकराई तेज रफ्तार नाव, तटरक्षक दल ने बिठाई जांच

आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई करे पाकिस्‍तान
इससे पहले पुलवामा में आतंकी हमले के बाद 16 फरवरी को व्‍हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी सारा सैंडर्स ने आधिकारिक बयान में कहा था कि अमरीका पाकिस्‍तान को आदेश देता है कि वह तुरंत आतंकियों को मिल रहा समर्थन और उनके सुरक्षित ठिकानों को खत्‍म करे। जो भी आतंकी संगठन उसकी सरजमीं पर सक्रिय हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। इन आतंकियों का सिर्फ एक ही मकसद है और वह है कश्‍मीर में हिंसा और आतंकवाद को बढ़ावा देना।

Hindi News / world / America / डोनाल्‍ड ट्रंप प्रशासन ने जारी की नई एडवाइजरी, कश्‍मीर जाने से बचें अमरीकी नागरिक

ट्रेंडिंग वीडियो