जर्मनी के बाद इजरायल में भी शुरू हुई कोरोना की पांचवीं लहर, नीदरलैंड ने लागू किया सख्त लाॅकडाऊन
बताया जा रहा है कि गूगल ने कथित तौर पर अपने कर्मचारियों से यह भी कहा है कि यदि वे टीकाकरण नहीं करवाते हैं तो उन्हें 30 दिनों के लिए अनपेड लीव पर रखा जाएगा। एक आंतरिक ज्ञापन के अनुसार, यदि वे 30 दिनों के बाद भी अनुपालन नहीं करते हैं, तो उन्हें छह महीने तक की अनपेड लीव यानी अवैतनिक अवकाश का भी सामना करना पड़ सकता है। इसके बाद भी यदि वे वैक्सिनेशन नहीं कराते तो फिर उन्हें निकल दिया जा सकता है।
न्यूजीलैंड ने कोविड की नई दवा रोनाप्रोव को दी मंजूरी, कई देशों ने अपने यहां न्यू ईयर पार्टी पर लगाई रोक
जैसा कि ओमिक्रान संस्करण का खतरा बढ़ा रहा है, गूगल भी पूर्णकालिक कर्मचारियों को 10 जनवरी तक कार्यालयों में लौटने के लिए कहने की अपनी योजना पर पुनर्विचार कर रहा है। बता दें कि कोरोना के ओमिक्रान वेरिएंट का कहर दुनियाभर में पहुंच चुका है। यूरोपीय देशों में हालात ज्यादा खराब हैं। अब इस वेरिएंट ने यूएसए यानी संयुक्त राज्य अमरीका और मध्य एशिया में भी तबाही मचानी शुरू कर दी है। अमरीका में कोरोना के ओमिक्रान वेरिएंट से पहली मौत दर्ज की गई है। यह मौत सोमवार को टेक्सस में हुई है। बहरहाल, अमरीका में यूएस सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) ने फिलहाल इस पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। बताया जा रहा है कि ओमिक्रान वेरिएंट से मरने वाले शख्स की उम्र करीब 55 साल थी। इस शख्स ने कोरोना टीका भी नहीं लिया था। अमरीका में बीते एक हफ्ते में कोरोना का ओमिक्रान वेरिएंट तेजी से बढ़ा है।