scriptइमरान के स्वदेश लौटते ही अमरीका ने पाक को चेताया, कहा- वादे निभाने का समय आ गया है | America says it is the time to take action by pakistan | Patrika News
अमरीका

इमरान के स्वदेश लौटते ही अमरीका ने पाक को चेताया, कहा- वादे निभाने का समय आ गया है

अमरीकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो अफगानिस्तान के मुद्दे पर शांति चाहते हैं

Jul 26, 2019 / 03:54 pm

Mohit Saxena

डोनाल्ड ट्रंप और इमरान खान
वाशिंगटन। अमरीकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने गुरुवार को एक बयान में पाकिस्तान से अपील की है कि वह अपने किए वादे को पूरा करे। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि वह अपनी प्रतिबद्धताओं को निभाए। उन्होंने कहा कि हम अफगानिस्तान के मुद्दे पर शांति चाहते हैं।
पाक में आतंकियों की मौजूदगी: इमरान के कबूलनामे के बाद भारत का पलटवार- ठोस कार्रवाई हो

mike pompeo

इमरान ने कई मुद्दों पर चर्चा की थी

गौरतलब है कि बीते हफ्ते पाकिस्तान के पीएम इमरान खान अमरीकी दौरे पर पहुंचे थे। इस दौरान ट्रंप के साथ इमरान ने कई मुद्दों पर चर्चा की थी। इसमें अफगानिस्तान का मामला सबसे अहम था। अफगानिस्तान में तालिबान से शांति वार्ता प्रक्रिया को लेकर अमरीका ने खुले तौर पर पाकिस्तान का सहयोग मांगा था। इस पर इमरान खान ने अपनी सहमति जताई थी।

अमरीकी मीडिया का दावा, कश्मीर विवाद पर मध्यस्थता की बात ट्रंप की सबसे बड़ी कूटनीतिक भूल

राज्य विभाग के प्रवक्ता मोर्गन आउटरेजस ने मीडिया को बताया कि ट्रंप और पोम्पियो की खान से मुलाकात ने पाक और अमरीका के बीच नए संबंध स्थापित किए हैं। अब समय आ गया है कि इन संबंधों को मजबूती प्रदान की जाए। अमरीका ने पाकिस्तान से आतंकवाद के खिलाफ पर समर्थन की बात कही है। अमरीका चाहता है कि पाकिस्तान पूरी तरह से आतंकवाद पर लगाम लगाए। इस तरह से दोनों देशों के रिश्ते और मजबूत होंगे।

विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

Hindi News / World / America / इमरान के स्वदेश लौटते ही अमरीका ने पाक को चेताया, कहा- वादे निभाने का समय आ गया है

ट्रेंडिंग वीडियो